India Expo Center mart में आज से फैशन ज्वेलरी एक्सपो शुरू, देश भर से शिल्पकारों का लगेगा जमावड़ा
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय इंडिया फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज शो शुरू हो रहा है। इसमें देश भर से निर्यातक शिल्पकार कारीगर और उद्यमी भाग लेंगे। फैशन ज्वेलरी के साथ फुटवियर और टेक्सटाइल एसेसरीज भी प्रदर्शित की जाएंगी। यह शो छोटे-मझोले उद्योगों को बढ़ावा देगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुक्रवार से तीन दिवसीय इंडिया फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज शो शुरू होगा। इसमें छोटे-मझोले निर्यातक, शिल्पकार, कारीगर, उद्यमी और भारत के जानेमाने उत्पादक-निर्यातक शामिल होंगे।
स्थायी शोरूम समेत करीब 200 प्रदर्शकों के इस जमावड़े में आगरा, अजमेर, भोपाल, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, कोलकाता, मेरठ, मुरादाबाद, मुंबई, पुणे, पुष्कर, संभल, वाराणसी जैसे विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों के साथ ही पूरे देश से कारीगर व उद्यमी यहां पहुंचेंगे।
फैशन ज्वेलरी कलेक्शन में कीमती धातुओं और रत्नों के इस्तेमाल के बगैर अन्य सामग्रियों के उपयोग से बनाए गए बोल्ड फैशन स्टेटमेंट, पायल, कफलिंग, ब्रोच और बहुत कुछ शामिल हैं।
फुटवियर और परिधानों को भी अच्छी तरह से प्रदर्शित किया जा रहा है, टेक्सटाइल एसेसरीज में स्कार्फ, शाल और रूमाल आदि के विस्तृत रेंज पेश की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।