Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में 211 तालाबों पर अवैध कब्जा कर बने मकान हटाएं जाएंगे, टीमें गठित; प्रशासन ने NGT को सौंपी रिपोर्ट

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 10:46 PM (IST)

    नोएडा प्रशासन की ओर से प्रस्तुत की गई 120 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार तीनों तहसील जेवर सदर और दादरी में स्थित तालाबों में से 211 तालाबों पर भूमाफिया की ओर से अतिक्रमण किया गया है। इन अतिक्रमण के खिलाफ 804 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकांश तालाबों में बेदखली के आदेश पारित हो चुके हैं। दादरी में सबसे अधिक 480 तालाब हैं जिनमें से 134 पर अतिक्रमण है।

    Hero Image
    नोएडा प्रशासन तालाबों पर कब्जा कर बनाई गई अवैध इमारतों को हटाने की तैयारी तेज कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन की नजर से अब भूमाफिया बच नहीं पाएंगे। तालाबों पर कब्जा कर बनाई गई अवैध इमारतों को हटाने की कार्रवाई में तेजी कर दी गई है। एनजीटी को जिलाधिकारी की ओर से सौंपी रिपोर्ट में पर्दाफाश हुआ है कि जिले में 1018 में से 211 तालाब गायब हो चुके हैं। यह रिपोर्ट अभीष्ट कुसुम गुप्ता बनाम उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य मामले में प्रस्तुत की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन की ओर से प्रस्तुत की गई 120 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार तीनों तहसील जेवर, सदर और दादरी में स्थित तालाबों में से 211 तालाबों पर भूमाफिया की ओर से अतिक्रमण किया गया है। इन अतिक्रमण के खिलाफ 804 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकांश तालाबों में बेदखली के आदेश पारित हो चुके हैं। दादरी में सबसे अधिक 480 तालाब हैं, जिनमें से 134 पर अतिक्रमण है। यहां 283 मामले दर्ज हुए। 249 में 3.6956 हेक्टेयर भूमि की बेदखली के आदेश पारित हुए है। 

    कार्रवाई के लिए कई टीमें गठित

    जेवर तहसील में 293 तालाबों में से 29 पर अतिक्रमण है। यहां 168 मामलों में बेदखली के आदेश दिए गए हैं, जिनमें 2.8163 हेक्टेयर भूमि शामिल है। सदर तहसील में 245 तालाबों में से 48 अतिक्रमण हैं, जहां 353 मामलों में 5.4139 हेक्टेयर भूमि की बेदखली के आदेश हुए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व, पुलिस, प्राधिकरण और विकास विभाग की टीमें गठित की गई हैं। कई स्थानों पर निवासियों के मकान बने होने के कारण कार्रवाई में चुनौतियां आ रही हैं।

    वैकल्पिक आवास व्यवस्था के बाद ही हटाया जाएगा

    गरीब लोगों के लिए वैकल्पिक आवास व्यवस्था के बाद ही उन्हें हटाया जाएगा। कई जगह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। सदर तहसील में भी पांच गांवों, जेवर में तीन गांवों में कार्रवाई हुई है। पूरी कार्रवाई के लिए आठ महीने का समय मांगा गया है। जेवर बांगर में गाटा संख्या 1955, 1956 में तालाब का सुंदरीकरण किया है। आलमपुर उर्फ लौदोना में गाटा संख्या 309 व 311 की सूरत बदली गई है। रबूपुरा में तालाब से अतिक्रमण हटाया है।

    यह भी पढ़ेंः 16 मिनट में नोएडा की गेटेड सोसायटी से तीन तोला सोना ले उड़े चोर, CCTV फुटेज में दिखे दो संदिग्ध