Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं YEIDA के नए CEO आरके सिंह? चर्चित मोती गोयल जमीन घोटाले का किया था पर्दाफाश

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश कुमार सिंह को यमुना प्राधिकरण (YEIDA) का नया CEO नियुक्त किया है। वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी होंगे। इससे पहले उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में एसडीएम रहते हुए मोती गोयल जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था जिससे वे काफी चर्चित हुए थे। वह लखनऊ गाजियाबाद व अलीगढ़ के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं।

    By Arvind Mishra Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आरके सिंह) की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण के विकास की गति को जारी रखने के लिए आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आरके सिंह) को मुख्य कार्यपालक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट का जल्द से जल्द संचालन शुरू कराने की चुनौती उनके सामने होगी। राकेश कुमार सिंह की कार्यशैली चर्चाओं में रही है। वह यीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद संभाल चुके हैं।

    इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन की खरीद फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए अहम कदम उठाते हुए अधिगृहीत या किसानों की सहमति से क्रय की गई जमीन को दस्तावेजों में यीडा के नाम पर दर्ज कराया था।

    ढाई हजार करोड़ के घोटाले का किया था पर्दाफाश

    हजारों फाइलों का निस्तारण किया गया। जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को दुरुस्त किया था। राकेश कुमार सिंह गौतमबुद्ध नगर में सिटी मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। उप जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए उन्होंने 2004 में तकरीबन ढाई हजार करोड़ के मोती गोयल जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था।

    यह मामला देश भर में चर्चित रहा था। अधिवक्ताओं की हड़ताल की के कारण न्यायालय की कार्रवाई ठप होने पर उन्होंने गांवों में अदालत लगाकर सीधे सुनवाई की थी।

    कई जिलों में रह चुके हैं डीएम

    प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्हें मुरादाबाद के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया था। जहां उन्होंने लंबी पारी खेली और कई सांप्रदायिक मामलों में कुशलता से चुनौती को हल किया। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद व बाद में कानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया।

    कानपुर के बाद उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्ति दी गई। वह लखनऊ, गाजियाबाद व अलीगढ़ के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। राकेश कुमार सिंह मंगलवार को यीडा सीईओ पद का कार्यभार संभाल सकते हैं।