नोएडा में युवक ने पत्नी और सास पर केरोसीन छिड़ककर लगाई आग, पति खुद भी झुलसा
नोएडा के हाजीपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी। जिसमें वह खुद भी झुलस गया। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने सरेराह अपनी पत्नी व सास पर केरोसिन छिड़ककर जलाकर मारने का प्रयास किया। पत्नी व सास को जलाने के दौरान आरोपित खुद भी आग में झुलस गया। स्थानीय लोग ने किसी तरह आग में झुलसे लोगों को बचाकर डायल-112 पर सूचना दी दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरोपित व उसकी सास की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मालदा (बंगाल) निवासी मोहनदास (40) की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व बंगाल निवासी लक्ष्मी (38) से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे है, जो वर्तमान में मोहनदास के साथ सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव में किराये के मकान में रहते हैं। मोहनदास दिहाड़ी कामगार है। करीब आठ माह पहले पारिवारिक क्लेश के चलते लक्ष्मी सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर अलग रहने लगी और घरेलू सहायिका का काम कर गुजर बसर शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले मोहनदास के शराब पीने, जुआ खेलने के बाद झगड़ने की आदत से परेशान महिला ने तलाक के लिए कोर्ट में भी अर्जी दे दी।
इसके बाद से मोहनदास नाराज रहने लगा। बुधवार सुबह करीब सात बजे जब महिला अपनी मां किरण (65) के साथ काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, तो पीछे से आए मोहनदास ने दोनों पर केरोसिन छिड़ककर जलाकर मारने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह चादर व कंबल लाकर तीनों के शरीर को ढककर आग बुझाई। घायलों को पहले पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां बर्न यूनिट नहीं होने के चलते सभी को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में आरोपित व उसकी सांस करीब 80 फीसद झुलस गए हैं। वहीं महिला 40-50 फीसद तक झुलसी है।
दो दिन ही पूर्व किराये पर लिया था कमरा
एसीपी नोएडा अंकिता शर्मा ने बताया कि मोहनदास ने दो दिन पूर्व ही हाजीपुर गांव में उसी मकान में किराये पर कमरा लिया था, जिसमें महिला रहती है। महिला ने मकान मालिक से इसका विरोध भी जताया था, लेकिन मकान मालिक ने अनदेखी कर दी। इसकेे बाद महिला ने अपनी हिफाजत के लिए मां को घर पर रहने के लिए बुलाया था। महिला को डर था कि पति उसके साथ अनहोनी कर सकता था।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह ही घटना का मुख्य कारण लग रहा है। महिला के स्वजन की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।