Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से तेज रफ्तार होंडा सिटी कार 25 फीट नीचे गिरी, स्कूटी और बाइक राइडर चपेट में आए

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर हाजीपुर अंडरपास में गिर गई जिससे कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्कूटी और बाइक सवार भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ था।

    Hero Image
    होंडा सिटी कार 25 फीट नीचे हाजीपुर अंडरपास पर ओर गिरी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल को तोड़ती हुई 25 फीट नीचे हाजीपुर अंडरपास की तरफ गिर गई।

    कार की चपेट में आने से स्कूटी और बाइक सवार घायल हो गए। कार ड्राइवर समेत तीनों घायलाें को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। उनका इलाज चल रहा है।

    ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में रहने वाला युवक होंडा सिटी गाड़ी लेकर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार में फर्राटा भरने के दौरान अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

    कार की रफ्तार बेहद तेज थी, गिरने के बाद कई बार पलटी

    गति इतनी तेज थी कि गाड़ी एक्सप्रेसवे के किनारे बाउंड्रीवाल को तोड़ती हुई 25 फीट नीचे हाजीपुर अंडरपास की तरफ पलटती हुई सड़क पर गिर गई।

    इस बीच बाइक सवार शिवम बंसल निवासी ग्रेटर नोएडा और स्कूटी चालक पंकज कुमार निवासी हाजीुपर भी घायल हो गए। गाड़ी पंकज की कमर पर आकर गिरी थी।

    राहगीरों ने तुरंत पलटी गाड़ी से घायल चालक को बाहर निकाला। उसको शरीर में कई जगह चोट लगी थी। कंट्रोल रूम से सेक्टर-39 पुलिस को हादसे की सूचना मिली।

    कार गिरने की वजह से अंडरपास पर लगा जाम

    उधर, सड़क पर क्षतिग्रस्त गाड़ी पड़ी होने से अंडरपास में अन्य वाहनों की गति धीमी हो गई। लोगों को हल्के जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाकर चालकों को राहत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, होंडा सिटी के ड्राइवर  और घायल शिवम व पंकज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना में किसी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिली है।

    comedy show banner