हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, बांग्लादेश सरकार का घेराव करेंगे पांच लाख नागा बाबा- महंत आदित्यकृष्ण गिरी
नोएडा के संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में रविवार को श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले नोएडा हाट में विरोध प्रदर्शन किया। महंत आदित्य कृष्णागिरी ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो भारत से 5 लाख नागा साधु बाबा बांग्लादेशी हुकूमत का घेराव करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की।

जागरण संवाददाता, नोएडा। हिंदुओं पर हमले के विरोध में रविवार को श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले रविवार को नोएडा हाट में संतों ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को कड़ी चेतावनी दी। महंत आदित्य कृष्णागिरी ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटना नहीं रुकी तो भारत से बहुत जल्द पांच लाख नागा साधु बाबाओं के साथ बांग्लादेशी हुकूमत का घेराव करेंगे।
विराट धरना प्रदर्शन में अतिथि और तमाम वक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम डीसीपी पुलिस लाइन यमुना प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है।
हिंदुओं पर आत्याचार, मंदिरों पर हमला
महंत आदित्य कृष्णागिरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट की घटना के बाद कट्टरपंथी विचारधारा रखने वालों के द्वारा हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार, हत्या, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं की जा रही हैं। हिंदुओं के मंदिरों पर हमला और पुजारी को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है।
कंट्टरपंथियों पर लगाम लगाने में असमर्थ
बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियां कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू और अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संत चिन्मय कृष्णदास को भी अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, इस्कॉन मंदिरों पर भी हमले और लूटपाट जैसी घटनाएं की गईं।
पाकिस्तान और चीन की बताया साजिश
उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटना नहीं रोकी गई तो भारत से पांच लाख नागा साधुओं के साथ बांग्लादेश सरकार का घेराव किया जाएगा। ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटना के पीछे पाकिस्तान और चीन की साजिश है। इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान हिंदुओं पर हमले के लिए लंबे समय से योजना बना रहा था।
दुश्मन से किस भाषा में बात करनी है, हमें पता है
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत को अपने सामने खड़े दुश्मनों से किस भाषा में बात करनी है यह हमें अच्छी तरह से पता है। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटना का कारण और उसके निदान के बारे में भी लोगों को बताया। इस्कॉन मंदिर नोएडा से पदाधिकारी बुद्धिमता ने कहा कि बांग्लादेश की घटना अत्यंत दुखद है। इसका समाधान सिर्फ भगवान कृष्ण के नाम का जाप करने से होगा।
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पास यदि बांसुरी थी तो युद्ध जीतने के लिए वह सुदर्शन चक्र भी रखते थे। उन्होंने धरना प्रदर्शन में आए लोगों से अपील की कि हर समय हरे कृष्ण हरे कृष्ण- कृष्ण कृष्ण हरे हरे नाम का जाप किया जाए। इस दौरान मंच का संचालन लेखिका मोनिका चौहान और पदम कुमार ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।