हेलो जागरण : मेहनत व लगन से तीन माह में बेहतर कारोबार में बदल सकता है स्टार्टअप
विश्व तकनीक दिवस के अवसर पर आयोजित हैलो जागरण के इस कार्यकर्म में लोगों को तकनीकी की मदद से अपने कारोबार आगे बढ़ाएं या अपने स्टार्ट अप को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान विशेषज्ञों ने सभी सवालों का जवाब दिया।

नोएडा, जागरण संवाददाता। किसी बिजनेस या स्टार्टअप को शुरू करना और बात है, लेकिन उसे सफल बनाने के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्लानिंग की जरूरत होती है। आज के दौर में तकनीक की इसमें सबसे अहम भूमिका है। विश्व तकनीक दिवस के उपलक्ष्य में दैनिक जागरण ने इसी विषय पर हैलो जागरण का आयोजन किया। इस दौरान बहुत से लोगों ने फोन कर विशेषज्ञों से अपने स्टार्टअप अथवा बिजनेस को सफल बनाने की जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम में आनलाइन बिजनेस को बढ़ाना, कम पैसे में कैसे कारोबार शुरू करें, मार्केटिंग के नए-नए तरीके, अपनी वेबसाइट को गूगल पर कैसे टाप पर पहुंचाएं, मोबाइल एप की भूमिका, वेबसाइट को इंटरनेट पर कैसे प्रमोट करें आदि तकनीकी जानकारियां विस्तार से दी गईं। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने फोन कर विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछे।
विश्व तकनीक दिवस के उपलक्ष्य में हैलो जागरण का ये आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने फोन करने वालों को आनलाइन बिजनेस को बढ़ाने के तरीके और फ्री वेबसाइट बनाने के तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर सीएसएस (CSS Founder)के निदेशक इमरान खान, सहयोगी प्रिंस कुमार, पंकज सागर, प्रसन्ना ठाकुर व मोहित शर्मा शामिल हुए। हैलो जागरण में लोगों को तकनीकी युग में किस प्रकार कारोबार का चयन करना चाहिए, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कारोबार बढ़ाने में कौन की सावधानियों का बरतना चाहिए और नया कारोबार शुरू करने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में भी बताया गया।
इस कार्यक्रम में युवाओं को इंटरप्रेन्योर बनने के टिप्स दिए गए। कालर इमरान खान ने विशेषज्ञों से पूछा कि नौकरी छोड़कर बिना पैसे के कैसे अपना बिज़नेस शुरू करें? संस्था के निदेशक इमरान खान ने बताया कि वह महीने में करीब एक हजार लोगों को फ्री खाना खिलाते हैं, कोई आदमी भूखा न रहे, यही उनका लक्ष्य है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर भी वो काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।