Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Model Death: फैशन शो के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 05:02 PM (IST)

    नोएडा के लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे फैशन शो के दौरान हादसा हो गया। लाईटिंग ट्रस्ट (लोहे का जालनुमा खंभा) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। (सांकेतिक तस्वीर)

    Hero Image
    अस्पताल में चिकित्सकों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे फैशन शो के दौरान हादसा हो गया। लाईटिंग ट्रस्ट (लोहे का जालनुमा खंभा) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान कोतवाली बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 स्थित दिव्यांश फ्लोर निवासी 24 वर्षीय वंशिका चौपड़ा के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान आगरा में ग्वालियर रोड स्थित गोपालपुरा निवासी बॉबी राज के रूप में हुई है।

    फिल्म सिटी स्थिति लक्ष्मी स्टूडियों में हुआ हादसा

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली कि फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान हादसा हो गया है, जिसमें प्रतिभाग करने आई एक महिला मॉडल की मौत हो गई है। साथ ही एक युवक भी घायल हो गया है।

    मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि आयोजन के दौरान लाईटिंग ट्रस्ट (लोहे का जालनुमा खंभा) वंशिका और बाबी राज के ऊपर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि बॉबी राज का इलाज चल रहा है।

    पुलिस कर रही आयोजक से पूछताछ

    वंशिका की मौत की सूचना उसके स्वजन को दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में फैशन शो के आयोजक और लाईटिंग ट्रस्ट लगाने वाले से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के संबंध में पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अभी तक स्वजन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner