रफ्तार का कहर: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत; नौ घायल
Eastern Peripheral Expressway Accident थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक कार खड़े ट्रक से टकरा जाती है। ये टक्कर इतनी भीषण होती है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं। इस घटना में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ अभी घायल हैं। पुलिस ने मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अजब सिंह, नोएडा। (Noida Road Accident) कोतवाली दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) पर ईको कार की खडे ट्रक में टक्कर होने से ईको सवार दो की मौत नो लोग घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया ट्रक चालक मौके से फरार हुआ।
पुलिस (Noida Police) के अनुसार असलम पुत्र निसारुद्दीन निवासी ग्राम भसुन्दरा थाना उसहैत जिला बदायू ने बताया कि उसका भाई अकरम पानीपत से वागेश पुत्र होरीलाल निवासी खेडा जलालपुर थाना उसहैत जिला बदायू की गाडी इको से अपने गाँव जा रहा था। जिसके साथ गाडी में अन्य सवारियाँ भी बैठी थी। गुरुवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक का चालक ट्रक में लोहे की चादर व अन्य सामान लादकर लापरवाही से चलाकर ले जा रहा था।
ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
जिसकी वजह से ट्रक में से कुछ लोहे की चादर हाईवे पर गिर गई तो ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को बीच सड़क पर अचानक रोक दिया। जिसकी वजह से गाड़ी इको, ट्रक में टकरा गई। गाडी के ट्रक में टकराने से उसके भाई अकरम पुत्र निसारुद्दीन निवासी ग्राम भसुन्दरा थाना उसहैत जिला बदायूं उम्र करीब 24 वर्ष तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
गाड़ी के चालक वागेश उपरोक्त व अन्य सवारियां
- विवेक पुत्र रामशंकर उम्र करीव 22 वर्ष निवासी (मालूम नहीं)।
- रजनेश पुत्र संजय उम्र 24 वर्ष निवासी सैजनी बदायूं।
- सादिक पुत्र इकबाल निवासी बांगरपुर बदायूं उम्र 23 वर्ष।
- नेत्रपाल पुत्र बेधराज निवासी अजैतपुर बदायूं 60 वर्ष।
- अहवरन पुत्र मनोहर निवासी भकोडा बदायूं उम 24 वर्ष।
- देवराज पुत्र राकेश निवासी मंडी बदायूं उम्र 18 वर्ष।
- अरविन्द पुत्र आराम सिंह निवासी सैजनी बदायूं उम्र 32 वर्ष।
- राजेश्वरी पत्नी नेत्रपाल सिंह निवासी अजैतपुर बदायूं उम्र 55 वर्ष।
- गजराज पुत्र किशन लाल निवासी जरहैटा थाना जरीफ नगर जिला बदायू उम्र करीब 24 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं ।
यह घटना वील अकवरपुर टोल से करीब 2 कि.मी. पहले डासना की ओर पेरीफेरल हाईवे की हैं। चालक की लापरवाही की वजह से हुयी है। पीड़ित ने अज्ञात मे ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।