Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: ऑन डिमांड हथियारों की करते सप्लाई, पुलिस ने दबोचे अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 12:53 AM (IST)

    ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर तस्करों को थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव पसवाड़ा स्थित शराब के ठेके के निकट से गिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑन डिमांड हथियारों की करते सप्लाई, पुलिस ने दबोचे अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर

    हापुड़, जागरण संवाददाता। ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर तस्करों को थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव पसवाड़ा स्थित शराब के ठेके के निकट से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक बंदू, एक रायफल (पोनिया), 18 तमंचे, एक अर्धनिर्मित तमंचा व दस कारतूस बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित हापुड़, बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों में आपराधिक किस्म के लोगों को हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।

    एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात थाना बहादुरगढ़ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्जीय गिरोह के हथियार तस्कर गांव पसवाड़ा स्थित शराब के ठेके के निकट खड़े हैं।

    आरोपितों के पास अवैध हथियार हैं, जिनकी वह सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर वहां खड़े आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित गांव पसवाड़ा का सोनू और सतीश उर्फ लाला है।

    तलाशी के दौरान कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह हापुड़, बुलंदशहर सहित विभिन्न जिलों में आन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते हैं। सात से दस हजार रुपये में बंदूक और राफल बिक्री करते थे। चार से पांच हजार रुपये में तमंचा बेचते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    मेरठ से तस्करी कर लाते हैं हथियार

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी की थी। मांग के हिसाब से मेरठ क्षेत्र से हथियारों की तस्करी कर लाते है। अपना मुनाफा जोड़कर वह हथियारों को आपराधिक किस्म के लोगों को बेचते थे। हथियार बिक्री करने के बाद मिलने वाले रुपयों को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते हैं। मेरठ के हथियार तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है।