Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Greater Noida: भूखंडों की योजना क्यों हुई निरस्त? विरोध के बीच की गई यह मांग; पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:38 PM (IST)

    Greater Noida ग्रेनो प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना को निरस्त कर दिया है। बताया गया कि लांच होने के बाद योजना विवादों में आ गई थी। जनवरी 2024 में लांच हुई इस योजना के तहत भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के तहत किया जाना था। लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है। पढ़िए आखिर योजना को लेकर पूरा अपडेट क्या है?

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना को निरस्त कर दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना को निरस्त कर दिया है। योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को प्राधिकरण के वित्त विभाग की ओर से रिफंड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लांच होने के बाद से ही योजना विवादों में आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसी वर्ष जनवरी में लांच हुई योजना के तहत भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के तहत किया जाना था। इस पर विरोध शुरू हुआ और ई-आक्शन के जरिये आवंटन की मांग की गई। इसके बाद योजना को रोक दिया गया। शासन स्तर से मामले को संज्ञान में लिया गया। अब योजना निरस्त कर दी गई है।

    जनवरी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना लांच की थी। इस योजना के जरिए लगभग 50 एकड़ जमीन आवंटित की जानी थी।

    यह भी पढ़ें- YEIDA Flats Scheme: ग्रेटर नोएडा में खरीदें पसंदीदा फ्लैट, जानें- 2BHK की कीमत और कब शुरू होगी बुकिंग

    इन 44 भूखंडों में से आठ भूखंड सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन में, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन में एक भूखंड, ईकोटेक चार में एक, ईकोटेक पांच में दो, ईकोटेक छह में 22 भूखंड, उद्योग केंद्र एक्सटेंशन वन में सात व उद्योग विहार एक्सटेंशन में दो भूखंड थए। ये भूखंड 135 वर्ग मीटर से लेकर 20354 वर्ग मीटर क्षेत्र तक के थे।

    यह भी पढ़ें- UP में बड़ा एक्शन, YEIDA समेत चार प्राधिकरण के 5 अधिकारी हुए निलंबित; देखें पूरी लिस्ट