नोएडा एयरपोर्ट के पास शुरू होगी अब ये परियोजना, 692 करोड़ रुपये होगा खर्च
नोएडा एयरपोर्ट तक 35 कि.मी. लंबी ग्रीन बेल्ट को 692 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के किनारे इसे विकसित करेगा जिसमें पौधे फव्वारे बेंच और पैदल पथ होंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों को खूबसूरत अनुभव देना और स्थानीय लोगों को हरियाली में समय बिताने का मौका देना है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को यीडा क्षेत्र में प्रवेश करते ही हरियाली व खूबसूरत दृश्य दिखेंगे। प्राधिकरण अपने प्रवेश द्वार से नोएडा एयरपोर्ट तक 35 किमी लंबी ग्रीन बेल्ट को विकसित करेगा। इस पर 692 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों तक पहुंचने के लिए साठ मीटर चौड़ी सड़क है। यह सड़क यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर है। दोनों के बीच सौ मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट हैं।
प्राधिकरण ने अभी तक इस बेल्ट को विकसित नहीं किया है, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट व प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने वाले यहां की खूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जाएं, इसके लिए प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट को विकसित करने का फैसला किया है।
सेक्टर 17ए में प्रवेश द्वार से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक 35 किमी ग्रीन बेल्ट का कायाकल्प किया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ग्रीन बेल्ट में खूबसूरती बढ़ाने वाले विभिन्न प्रजाति के पाैधे लगाए जाएंगे।
ग्रीन बेल्ट में म्यूजिकल फव्वारे लगाए जाएंगे। लोगों के बैठने के लिए बैंच, स्कल्पचर लगाए जाएंगे। थीम आधारित लैंडस्केपिंग की जाएगी। पैदल चलने वालों के लिए पैदल पथ बनाए जाएंगे। इस पर 692 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यीडा क्षेत्र में प्रवेश करते ही लोगों को हरियाली व पौधे और स्कल्पचर की खूबसूरती दिखाई देगी। शहर के निवासियों को भी टहलने, हरियाली के बीच समय बिताने के लिए मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।