Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलेगा मेट्रो का तोहफा! सांसद महेश शर्मा ने संसद में जल्द शुरू कराने का उठाया मुद्दा

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:45 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोकसभा में ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो चलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेट्रो का संचालन नहीं होने से यातायात जाम प्रदूषण समेत कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सांसद ने कहा कि मेट्रो का विस्तार शीघ्र होना चाहिए।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो की मांग, सांसद महेश शर्मा ने संसद में उठाया मुद्दा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट व जेवर में यमुना सिटी तेजी से उभरता और विकसित होता क्षेत्र है। यहां की आबादी लाख हो गई है। अकेले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आठ लाख की आबादी है। मेट्रो लाइन यहां पर जीवन रेखा का कार्य करेगी। मेट्रो का विस्तार शीघ्र होना चाहिए। यह बातें गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने बृहस्तपतिवार को जोरदार तरीके से लोकसभा में उठाई। उन्होंने जेवर में बन रहे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शीघ्र करने की मांग की। विकास की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी उन्होंने लोकसभा में उठाया। सांसद ने कहा कि लंबे समय से लंबित मेट्रो के कार्य को यहां जल्द शुरू कराया जाए। इस क्षेत्र को मेट्रो का सपना दिखाकर बसाया गया। आठ वर्ष से अधिक समय बीतने पर भी मेट्रो सुविधा का कार्य यहां लंबित है।

    मंत्रालय के पास बीते कई महीनों से फाइल लंबित

    नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी के अनुसार यूपी सरकार अपने हिस्से के सभी कार्य पूरी कर चुकी है। केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय के पास बीते कई महीनों से फाइल लंबित है। कालिंदी कुंज से जेवर के नोएडा एयरपोर्ट तक नेशनल हाइवे बनाने का मुद्दा भी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोकसभा में उठाया।

    काफी हद तक खरीदारों को राहत मिली 

    सांसद पूर्व में फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का मुद्दा भी लोकसभा में उठा चुके हैं। इसके बाद काफी हद तक खरीदारों को राहत मिली है और रजिस्ट्री भी शुरू हो चुकीं हैं। सांसद ने मेट्रो का कार्य शुरू कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और कहा कि मेट्रो का संचालन ग्रेनो वेस्ट में नहीं होने से यातायात जाम, प्रदूषण समेत कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं।

    मेट्रो सुविधा जल्दी शुरू कराया जाना आवश्यक

    शहर में जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनमें और तेजी आनी चाहिए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है तो यहां पर मेट्रो सुविधा जल्दी शुरू कराया जाना आवश्यक है। सांसद द्वारा लोकसभा में मेट्रो का मुद्दा उठाए जाने से लाखों लोगों को एक बार फिर परियोजना में तेजी से कार्य हाेने की आस जगी है।

    यह भी पढ़ें- Noida Bus service: नोएडा से अब हरिद्वार और देहरादून के लिए मिलेगी सीधी बस, सिर्फ इतना होगा किराया