Stray Dogs: आवारा कुत्तों से मुक्त होगी नोएडा की ये सोसायटी, एनजीओ की पहल से हल हुई समस्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हैप्पी ट्रेल्स सोसायटी ने पांच आवारा कुत्तों को गोद लेकर एक मिसाल पेश की है। सोसायटी अब आवारा कुत्तों से मुक्त हो जाएगी क्योंकि गोद लेने वाले लोग अब इन कुत्तों की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निवासियों ने इस पहल में एकजुट होकर साथ दिया है। यह कदम अन्य सोसायटियों के लिए प्रेरणादायक है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसायटी अब आवारा कुत्तों से मुक्त होगी। सोसायटी के पांच कुत्तों को कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गोद लेने वाले अब इनकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। कुत्तों के इलाज से लेकर उसकी हर जरूरत का ध्यान गोद लेने वालों की होगी। इस प्रक्रिया के लिए कानूनी तौर पर दस्तावेज भी तैयार किए गए हैं।
बता दें हैप्पी ट्रेल्स सोसायटी में सैकड़ों परिवार रहते हैं। बीते दो वर्षाें में सोसायटी के अंदर पांच आवारा कुत्ते प्रवेश कर चुके थे। लोगों को काटने की घटनाएं भी हुईं। बच्चे और बुजुर्ग असुरक्षित महसूस करने लगे।
ऐसे में सोसायटी निवासी और यहां जानवरों का ध्यान रखने वाले लोग सामने आए। पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए सोसायटी में रह रहे आवारा कुत्तों को कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गई।
पारुल यादव और सचिन गुप्ता ने कुत्तों की देखभाल और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा। ऋचा, रश्मि और स्मृति के सक्रिय सहयोग से टीकाकरण कराया। एचएसए एनजीओ के संजय ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी दस्तावेज जुटाए।
संदीप सोनकर ने कुत्ताें को गोद लेने वालों की व्यवस्था की। समय से यह कार्य पूरा हुआ। अब सोसायटी आवारा कुत्तों से पूरी तरह से मुक्त हो चुकी है। इस पहल में निवासियों ने एकजुट होकर साथ दिया। हैप्पी ट्रेल्स सोसायटी में की गई पहल अन्य सोसायटियों के लिए प्रेरणा साबित हो सकती है। आवारा कुत्तों को लेकर सोसायटी में बढ़ रहे झगड़े गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।