Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: नारियल पर छिड़कता था नाले का पानी, VIDEO वायरल होने के बाद रेहड़ी वाला गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 02:14 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी समीर को कथित तौर पर नाले के पानी से ठेले पर रखे नारियल पर छिड़कते हुए देखा जा सकता है। वीडियो व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Greater Noida: नारियल पर छिड़कता था नाले का पानी, VIDEO वायरल होने के बाद रेहड़ी वाला गिरफ्तार

    ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। अगर आप भी बाहर की चीजें खाते-पीते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप रेहड़ी-पटरी पर बिकने वाला सामान खाने से परहेज करना शुरू कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार राजपूत के मुताबिक, यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रेहड़ी वाले को नारियल पर नाली का पानी छिड़कते हुए देखा जा रहा है। इस मामले की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 270 (घातक कृत्य से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी समीर (28) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। वीडियो बिसरख थाना क्षेत्र की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के बाहर का बताया जा रहा है।