Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में गंदगी फैलाने वाली सोसायटियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, अब इन पर लगा भारी जुर्माना

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही के चलते ग्रेनो वेस्ट की दो सोसायटियों पर 40400 रुपये का जुर्माना लगाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न सोसायटियों का निरीक्षण किया जिसमें केबी नोज और आस्था ग्रीन में कूड़ा प्रबंधन उचित नहीं पाया गया। प्राधिकरण ने सोसायटियों को भविष्य में नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है। अन्यथा भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

    Hero Image
    कूड़ा प्रबंधन न करने पर दो सोसायटियों पर 40 हजार का जुर्माना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन न करने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित दो सोसायटियों पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया है।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कूड़ा प्रबंधन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से 19 अगस्त को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल , केबी नोज, सेक्टर-16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटियों में ठोस कूड़ा प्रबंधन नीति-2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर सोसायटी में नियम का तो पालन किया जा रहा है, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसाइटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया गया, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केबी नोज पर 20400 व आस्था ग्रीन पर 20,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    दोनों को चेतावनी दी गई कि ठोस कूड़ा प्रबंधन नियम अंतर्गत कूड़े का उचित ढंग से निस्तारण न करने पर, सूखे एवं गीले कूड़े कचरे को अलग अलग रखकर उसको निस्तारित न करने पर, गार्बेज इधर उधर फेंकने पर भविष्य में भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

    प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंध करने की अपील की है। इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner