Greater Noida:यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दिन में दो सड़क हादसे, आमने-सामने की भिड़ंत में कारों के उड़े परखच्चे
यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को दो सड़क हादसों में की लोग घायल हो गए। पहला हादसे में एक वैन को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है जहां दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में दो गाड़ियां भिड़ी गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर और वोल्क्स वैगन कार में भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा नोएडा से आगरा जाते वक्त हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि वोल्क्स वैगन कार के यू-टर्न लेने के चलते हादसा हुआ है।
पहले हादसे में पांच लोगों की मौत
पहला हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूर शनिवार सुबह एक वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीनों बच्चे हैं और तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।