Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida Accident: एक बाइक और चार सवार, पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार चारों को कुचला; एक भाई-दो बहनों की मौत

    पुलिस ने बताया कि शादी में शामिल होने के बाद चारों लोग देर रात लौट रहे थे। कासना से आते समय बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के परीचौक के पास स्पीड ब्रेकर पर उन्होंने मोटर साइकिल धीमी की थी। इस दौरान पीछे से तेज गति में आए वाहन ने टक्कर मार कर सभी को कुचल दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को एक अस्पताल में भर्ती कराया।

    By Manesh Tiwari Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 13 Apr 2024 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    हादसे में मारे गए तीनों भाई-बहन की तस्वीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के परीचौक के पास सड़क दुर्घटना में एक भाई व दो बहनों की मौत हो गई। एक सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई।

    चारों लोग एक मोटर साइकिल पर शादी समारोह से लौट रहे थे। उनकी मोटर साइकिल में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर चारों को कुचल दिया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा का रहने वाला है मृतकों का परिवार

    पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मथुरा के गांव जैत, कोतवाली वृंदावन के रहने वाले शिव व उनकी पत्नी मीरवती पिछले लगभग 20 वर्ष से कुलेसरा में रहते हैं।

    परिवार में उनका बेटा सुरेंद्र (27), बेटी शैली (26), अंशू (15) व शिवम (16) है। सुरेंद्र व शैली फेज दो में एक फैक्ट्री में काम करते थे। अंशू कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही थी।

    बृहस्पतिवार को मौसी के बेटे रवि की शादी में शामिल होने के लिए सुरेंद्र, शैली, अंशू व शैली की दोस्त सिम्मी एक मोटरसाइकिल से कासना गए थे।

    शादी शामिल होकर देर रात लौट रहे थे घर

    पुलिस ने बताया कि शादी में शामिल होने के बाद चारों लोग देर रात लगभग दो बजे लौट रहे थे। कासना से आते समय परीचौक के पास स्पीड ब्रेकर पर उन्होंने मोटर साइकिल धीमी की थी। इस दौरान पीछे से तेज गति में आए वाहन ने टक्कर मार कर सभी को कुचल दिया।

    सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने सुरेंद्र, शैली व अंशू को मृत घोषित कर दिया।

    सिम्मी गंभीर रूप से घायल है। उसके दाहिने पैर में अधिक चोट आई है। उपचार के लिए स्वजन उसे लेकर अलीगढ़ चले गए। 

    परिवार में मचा कोहराम

    एक बेटे व दो बेटियों के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। उनके परिवार में अब एक बेटा शिवम ही बचा है। वह कक्षा नौ में पढ़ता है। परिवार के लोग व दोस्त शुक्रवार शाम को कोतवाली पहुंचे।

    दुर्घटना करने वाले वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस का कहना है कि परीचौक पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।