फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच आना जाना होगा बेहद आसान, सड़क के लिए जमीन की बाधा हुई हल
ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद आना जाना जल्द आसान होगा। मंझावली पुल को जोड़ने वाली सड़क के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। जिला प्रशासन और किसानों के बीच जमी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का रास्ता जल्द आसान होगा। मंझावली पुल को जोड़ने वाली सड़क के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। जिला प्रशासन और किसानों के बीच जमीन की मुआवजा दर को लेकर सहमति बन गई है।
किसानों को दिया जाएगा 25 करोड़ रुपये मुआवजा
प्रशासन जल्द ही किसानों को जमीन का मुआवजा वितरण कर जमीन पर कब्जा लेगा। करीब साढ़े छह हेक्टेयर जमीन के लिए किसानों को 25 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण किया जाएगा।
लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधे कनेक्टिविटी के लिए दस साल पहले यमुना नदी पर पुुल बनाकर नया मार्ग तैयार करने की योजना बनी थी। 2014 में शिलान्यास के बाद भी इसका काम गति नहीं पकड़ सका। 2018 में पुल के निर्माण के कार्य में तेजी आई। 2024 में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया।
(1).jpg)
पुल से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए 20 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का काम हो रहा है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में चार किमी हिस्से में सड़क निर्माण का काम जमीन अधिग्रहण न हो पाने के कारण अटका हुआ था।
अट्टा गुजरान के पास पुल को जोड़ते हुए सड़क का निर्माण होना है। किसान जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रेटर नोएडा के समान मुआवजा की मांग कर रहे थे। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार किसानों ने मुआवजा दर्ज को लेकर सहमति दे दी है।
3720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से होगा मुआवजा वितरण
यमुना नदी के इस पर उत्तर प्रदेश की सीमा में सड़क निर्माण के लिए किसानों की 6.5 हे. जमीन की जाएगी। इसके लिए किसानों को 3720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा वितरण होगा।
.jpg)
किसानों से सहमति के बाद बैनामे के आधार पर जमीन ली जाएगी। यानी मुआवजा राशि लेकर किसान सीधे प्रशासन को जमीन की रजिस्ट्री करेंगे।
जमीन क्रय से करीब 40 किसान प्रभावित हैं। उन्हें 25 करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। बैनामे से जमीन क्रय करने की प्रक्रिया में कम समय लगेगा और सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा हो सकेगा।
यमुना नदी पर बना है 630 मीटर लंबा पुल
मंझावली और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी के लिए मंझावली व गौतमबुद्ध नगर में अट्टा गुजरान गांव के नजदीक यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा चार लेन पुल बनाया गया है। इसके निर्माण पर 122 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही होगी आसान
ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच नई सड़क कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी। दिल्ली होकर फरीदाबाद जाने के बजाए लोग मंझावली होकर सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे। घंटाें को रास्ता मिनटों में तय होगा। नोएडा और दिल्ली में यातायात जाम की समस्या भी कम होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।