Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: सेंट जेवियर्स स्‍कूल की शनाया सक्‍सेना ने राष्‍ट्रीय डांस प्रतियोगिता में जीता रजत, अब नेपाल में दिखाएंगी हुनर

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली सेंट जेवियर्स स्‍कूल की छात्रा शनाया सक्सेना ने गुजरात के वड़ोदरा में आयोजित नेशनल डांस स्‍पोर्ट्स एंड सिंगिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। शनाया ने पिछले साल भी जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    सेंट जेवियर्स स्‍कूल की छात्रा शनाया सक्‍सेना।

    डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। गुजरात के वड़ोदरा में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजित नेशनल डांस स्‍पोर्ट्स एंड सिंगिंग चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रहने वाली सेंट जेवियर्स स्‍कूल की छात्रा शनाया सक्‍सेना (7 वर्ष) ने रजत पदक जीतकर स्‍कूल का नाम रौशन किया है। शनाया दूसरी कक्षा में पढ़ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनाया के जुनून ने दिलाई सफलता

    स्‍कूल की प्रधानाचार्या और फैकल्‍टी स्‍टाफ ने शनाया की सफलता पर बेहद खुशी एवं गर्व जताते हुए उन्‍हें भविष्‍य में भी अपना यह सफर जारी रखने की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि शनाया ने ना सिर्फ स्‍कूल का गौरव बढ़ाया है बल्कि दूसरे विद्यार्थियों को भी पूरी दृढ़ता के साथ अपने जुनून का पीछा करने की प्रेरणा दी है।

    300 से ज्‍यादा बच्‍चों ने लिया था भाग

    इस प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में जनवरी में गुजरात के वड़ोदरा जिले के पादरा स्थित प्रमुख स्‍वामी टॉउन हॉल में डांस स्‍पोर्ट्स भारत महासंघ और गुजरात डांस स्‍पोर्ट्स संघ की आयोजन समिति द्वारा किया गया था जिसमें 300 से ज्‍यादा बच्‍चों ने अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया।

    पिछले साल भी जीता था रजत पदक

    गौरतलब है कि शनाया ने पिछले साल जिला एवं राज्‍य स्‍तर पर आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी जगह बनाई थी।

    डांस स्‍पोर्ट्स भारत महासंघ के नेशनल जनरल सेक्रेटरी रजनीकांत ठाकुर ने बताया कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पदक जीतने वाले सभी विजेता अब जून माह में नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाली साउथ एशियन अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखायेंगे।

    हवेलिया वैलेनोवा पार्क की रेजिडेंट शनाया अपनी जीत से बहुत खुश हैं और उन्‍होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी डांस टीचर लोपामुद्रा लाहकर एवं परिवारजनों को दिया।