Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: ट्रक ने आगे जा रही गाड़ी को मारी टक्कर, दुर्घटना के बाद लगी आग, झुलसने से चालक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 10:06 AM (IST)

    Greater Noida ईस्टर्न पेरीफेरल पर बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने आगे जा रहे वाहन में टक्कर मारी। घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन की केबिन मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे के बाद ट्रक में लगी आग। जागरण संवाददाता।

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ईस्टर्न पेरीफेरल पर बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने आगे जा रहे वाहन में टक्कर मारी। घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन की केबिन में आग लग गई। आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग के वाहन ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस ने बताया एक ट्रक सोनीपत से फरीदाबाद ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते जा रहा था। ट्रक में सोफे का कवर भरा था। ट्रक को बुलंदशहर के डिबाई ऊंचा गांव निवासी चालक धर्मेंद्र चला रहा था। संभावना जताई जा रही है कि आगे चल रहे किसी वाहन ने अचानक ब्रेक मार दी, इस कारण पीछे चल रहे धर्मेंद्र का ट्रक उससे टकरा गया।

    आग केविन तक ही सीमित रही

    घटना के बाद धर्मेंद्र के ट्रक की केबिन में आग लग गई , दूसरा वाहन मौके से भाग गया। आग की लपटों में धर्मेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया आग केविन तक ही सीमित रह गई, पीछे रखे माल को बचा लिया गया। सीएनजी लगी होने के कारण दुर्घटना के बाद आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को मौके से हटाकर पेरिफेरल पर वाहनों का आवागमन सही कराया।