Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में क्राइम पेट्रोल सीरियल के शिवम की गर्जना से गूंजेगा रामलीला का मंच, मुंबई के कलाकार करेंगे मंचन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी में रामलीला का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें क्राइम पेट्रोल फेम शिवम भार्गव रावण की भूमिका निभाएंगे। इस बार रामलीला का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा जिसे 20 से अधिक देशों में देखा जा सकेगा। दैनिक जागरण इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है। रामलीला में रावण के परिवार का दर्द भी दर्शाया जाएगा।

    Hero Image
    क्राइम पेट्रोल के सीरियल में काम करने वाले रावण अभिनेता शिवम भार्गव।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। क्राइम पेट्रोल सीरियल में काम करने वाले शिवम भार्गव की गरजना से इस बार ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी स्थित राधाकृष्ण पार्क में आयोजित होने वाली रामलीला का मंच गूंजेगा। दरअसर शिवम भार्गव यहां पर रावण का अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रामलीला का मंचन देश ही नहीं विदेश के लोग भी लाइव देख सकेंगे। ग्रेनो वेस्ट के श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार यूट्यूब पर मंचन का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिससे करीब 20 से अधिक देशों में लीला को लोग देखेंगे। इस कार्यक्रम का दैनिक जागरण मीडिया पार्टनर है।

    राधा कृष्ण पार्क में प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मंच को गोल्डन महल की थीम रखी गई है। 22 सिंतबर से तीन अक्तूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। मंचन मुंबई के कलाकार करेंगे।

    पहली बार मंचन में बाल राम का किरदार तीन साल का बच्चा निभाते हुए दिखाई देगा। इसके साथ ही 25 साल के युवा लक्ष्मण, भरत, हनुमान का किरदार अदा करेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि कलाकार भूमि-पूजन से ही लहसून-प्याज खाना छोड़ देते हैं।

    ग्रेनो वेस्ट की 200 से अधिक सोसाइटियों के घरों में राम की रामलीला पहुंचाने का प्रयास समिति की ओर से किया जाएगा। मुंबई भार्गव कला मंच के डायरेक्टर शिवम भार्गव रामलीला मंचन को लीड करने के साथ ही रावण और दशरथ की भूमिका निभाएंगे।

    यहां पर लीला के मंचन की तैयारी तीन से चार महीने पहले शुरू कर दी जाती है। सभी कलाकार दिन में अभ्यास करते हैं। हर एक संवाद वह खुद बोलते हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारियो्ंं का कहना है कि रावण की धरती पर रामलीला करने पर उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। इस बार की रामलीला में रावण के परिवार का दर्द भी दिखाया जाएगा। वहीं, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए फ्री वाई-फाई जोन बनाया जाएगा।

    मुंबई मंडली के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। रावण दहन का कार्यक्रम गौड़ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

    -ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष

    रामलीला महोत्सव की तैयारियां करीब तीन महीने शुरू कर दी जाती हैं। अब अंतिम पड़ाव पर काम चल रहा है।

    - प्रशांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी