ग्रेटर नोएडा में होगा किरायेदारों का सत्यापन, एक्शन मोड में आई जिले की पुलिस
ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एडीसीपी सुधीर कुमार ने कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने किरायेदारों का सत्यापन करने संदिग्धों की सूचना देने और कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। साइबर सुरक्षा और महिला अपराधों से बचाव पर भी जानकारी दी गई। बैठक में बीटा दो कोतवाली प्रभारी भी मौजूद थे। यह बैठक नोएडा न्यूज़ के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सेक्टर व सोसायटियों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों ने बैठक की।
बैठक में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने उपस्थित लोगों से कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। सेक्टर व सोसायटियों में व्याप्त समस्याओं के बारे में पूछा।
उन्होंने आरडब्लयूए पदाधिकारियों को सेक्टर व सोसायटियों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन करने, संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर
तत्काल सूचना पुलिस को देने व सेक्टर व सोसायटियों के बाहर कैमरे लगवाने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा व महिला संबंधी अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।