Noida News: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के पास युवक की गला दबाकर हत्या, तीन दिन से लापता था मृतक
ग्रेटर नोएडा की मिग्सन सोसाइटी के समीप एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के गले पर निशान मिले है। वह साइट बी स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। मृतक बीते सोमवार से गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिग्सन सोसाइटी के समीप एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के गले पर निशान मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
20 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले
पुलिस ने सोसाइटी के आस-पास के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। मूल रूप से मल्लावा हरदोई के रहने वाले आलोक ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे।
वह साइट बी स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। आलोक बीते सोमवार से गायब थे। बुधवार को उनका शव सोसायटी के समीप मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों के बयान दर्ज किए है।
हालांकि, किसी ने भी आलोक को सोसाइटी के आस-पास नहीं दिखने की बात कही है। सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। आलोक जिस फैक्ट्री में नौकरी करते थे, पुलिस ने उस फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ की है।
करीबी पर जांच की सुई अटकी
हालांकि, सभी ने आलोक का व्यवहार सामान्य बताया है। किसी से विवाद की बात प्रकाश में नहीं आई है। सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस जांच में शक की सुई करीबी पर घूमी है। ऐसे में आशंका है कि किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मामले की जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। -अवधेश प्रताप सिंह, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी
यह भी पढ़ें- Noida News: रिटायर्ड जज की पत्नी से लूटी सोने की चेन, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।