Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में नाबालिग समेत दो लोगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, गाड़ी नहीं हटाने पर हुआ था विवाद

    ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित साइट पांच में गाड़ी नहीं हटाने पर दो आरोपितों ने युवक राजेश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने राजेश के पेट में सरिया घोंप दिया। राजेश की आंत फट गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित गोविंद व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Thu, 12 Oct 2023 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में नाबालिग समेत दो लोगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित साइट पांच में गाड़ी नहीं हटाने पर दो आरोपितों ने युवक राजेश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने राजेश के पेट में सरिया घोंप दिया। राजेश की आंत फट गई और उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित गोविंद व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से दनकौर के भट्टा के रहने वाले राजेश चालक थे। रविवार को साइट पांच में नौकरी करने वाले गोविंद व उसके नाबालिग साथी ने राजेश को रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। गोविंद व राजेश पक्ष के बीच मारपीट हाेने लगी।

    यह भी पढ़ें: Greater Noida: बिल्डर ने तीन साल में कब्जा देने का किया था वादा, 10 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट

    आरोपितों ने शख्स के पेट में मारी थी सरिया

    आरोप है कि गोविंद व उसके साथी ने राजेश के पेट में सरिया मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। दो दिन तक चले उपचार के बाद आंत फटने की वजह से मंगलवार को राजेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। कासना कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि गोविंद व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: RapidX Train: गाजियाबाद में दो घंटे रहेंगे PM मोदी, खुद टिकट खरीद बनेंगे पहले यात्री; उठाएंगे रफ्तार का लुत्फ