ग्रेटर नोएडा में 5 बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी 10 हजार करोड़, 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
ग्रेटर नोएडा के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में पांच कंपनियां 10000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी जिससे 25000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। इन कंपनियों को औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए गए हैं जिनमें दक्षिण कोरिया की जीकेएस डिजिटल भी शामिल है। इस टाउनशिप में अब तक कुल 29 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं और कई अन्य कंपनियों ने भी निवेश में रुचि दिखाई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में पांच कंपनियां दस हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश करेंगी। स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों में 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
औद्योगिक इकाई लगाने के लिए पांच औद्योगिक प्लॉटों का आवंटन किया गया है। इसमें एक दक्षिण कोरिया की कंपनी जीकेएस डिजिटल भी है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में कुल आवंटित भूखंडों की संख्या 29 हो गई है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में कुल कितने हैं प्लॉट?
ग्रेटर नोएडा में 750 एकड़ में विसकित की गई इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आइआइटीजीएनएल) में औद्योगिक निवेश को लेकर कंपनियों की रुचि लगातार बढ़ रही हैं।
टाउनशिप में हायर समेत चार औद्योगिक इकाईयों में पहले ही उत्पादन जारी है। इस साल के अंत तक 13 और इकाईयां क्रियाशील हो जाएंगी। टाउनशिप में कुल 42 औद्योगिक भूखंड हैं। इसमें 29 का आवंटन हो चुका है।
किसे-किसे मिला प्लॉट?
जनवरी से लेकर अब तक सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स, नोवामैक्स इंडस्ट्रीज एलएलपी, एएनडी हाइटेक इंडस्ट्रीज, जीकेएस डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीएस एनएक्सट जेन प्राइवेट लिमिटेड, श्रीजी डीएलएम, नेपच्यून एनर्जी आदि कंपनियों को भूखंड आवंटित किए।
शेष 13 अन्य औद्योगिक भूखंडों के आवंटन को लेकर भी तैयारी चल रही है। इसके लिए प्राधिकरण के पास प्रस्ताव है। टाउनशिप में ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका अपना अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करेगी। कृषि में उपयोग होने वाले ई-वाहन और उपकरणों की संभावनाओं पर भी काम होगा। टाउनशिप में आवासीय परिसर भी विकसित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप में बड़े औद्योगिक निवेश के लिए कंपनियों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे रोजगार बड़ी संख्या में सृजित होगा। टाउनशिप में बचे 13 भूखंड को अगले कुछ माह में आवंटित करने का लक्ष्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।