Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता और चाचा ने दामाद को शराब पीने बुलाया और करा दी हत्या, बेटी की पांच साल पहले की गई इस गलती से थे नाराज

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 09:09 AM (IST)

    प्रेमिका के चाचा व पिता ने ही ग्रेटर नोएडा में महिला के परिवार ने शादी के पांच साल बाद उसके पति की हत्या भाड़े के बदमाशों से करवा दी। यह घटना करीब दो हफ्ते पहले हुई। महिला ने पांच साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी। उसके परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया। कराई थी आटो चालक की हत्या

    Hero Image
    ऑटो चालक की हत्या करने के मामले में पकड़े गए आरोपित। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में हुई ऑटो चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। चालक का शव 15 दिन पहले पुलिस लाइन के समीप झाड़ियों में मिला था। ऑटो चालक भुवनेश यादव की हत्या उसकी पत्नी के चाचा और पिता ने मिलकर भाड़े के बदमाशों से कराई थी। पुलिस ने हत्या करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के कब्जे से बोलेरो कार, हत्या में प्रयुक्त गमछा, एक ऑटो, चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि 16 जून को ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस लाइन के समीप झाड़ियां में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान भुवनेश यादव निवासी गांव नंदरौली, थाना गुन्नौर, जिला संभल के रूप में हुई थी।

    ग्रेनो वेस्ट में ऑटो चलाता था भुवनेश

    भुवनेश ग्रेनो वेस्ट में ऑटो चलाता था। इस मामले में भुवनेश की पत्नी ने अपने स्वजन पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि भुवनेश ने अपने ही गांव की युवती से पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा आकर रहने लगे थे।

    इस बात को लेकर लड़की के स्वजन नाराज थे। लड़की के चाचा प्रधान खड़क सिंह ने अपने भाई बुद्ध सेन के साथ मिलकर भुवनेश की हत्या की साजिश रची। प्रधान खड़क सिंह ने इसके लिए गांव के ही रहने वाले अवधेश यादव से संपर्क किया।

    तीन लाख रुपये का दिया लालच

    प्रधान ने अवधेश को भुवनेश की हत्या के लिए तीन लाख रुपये का लालच दिया। डेढ़ लाख रुपये नकद दे दिए। बाकी डेढ़ लाख रुपये के गहने एक सुनार के यहां रख दिए गए। अवधेश यादव ने अपने पड़ोसी गांव मढोली के रहने वाले यशपाल, नीरज और अवधेश के साथ मिलकर भुवनेश की हत्या की थी।

    पुलिस ने अवधेश यादव, यशपाल, नीरज और अवधेश को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में शामिल लड़की का चाचा प्रधान खड़क सिंह और पिता बुद्ध सेन अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    पहले की रेकी फिर दिया घटना को अंजाम

    बोलेरो कार में सवार होकर अवैध संग तीनों आरोपित ग्रेटर नोएडा आए थे। जिसके बाद रेकी की। 15 जून को भुवनेश आरोपितों को सूरजपुर ऑटो स्टैंड पर सवारी लेता मिल गया। एक दूसरे के गांव के होने की वजह से सभी ने मिलकर पहले शराब पीने की योजना बनाई।

    योजना के तहत ऑटो में बैठकर बिसरख क्षेत्र में एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे। नीरज की बोलेरो में बैठकर सभी ने एक साथ शराब पी और भुवनेश को बहुत ज्यादा शराब पीला दी। शराब को नशा होने पर अवधेश व यशपाल ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित उसका मोबाइल फोन भी ले गए थे।