Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lungi and Nightie Ban: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में ड्रेस कोड लागू, नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने पर लगाई रोक

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 09:29 PM (IST)

    कार्यालय कॉलेज स्कूल व अन्य स्थानों पर ड्रेस कोड़ के बारे में तो आप ने सुना होगा। सोसाइटी में ड्रेस कोड का नया मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में ड्रेस कोड लागू, नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने पर लगाई रोक

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। कार्यालय, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर ड्रेस कोड़ के बारे में तो आप ने सुना होगा। सोसाइटी में ड्रेस कोड का नया मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर हिमसागर अपार्टमेंट का एक पत्र प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में सोसाइटी के सचिव के हस्ताक्षर हैं। लिखा है कि सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर विचरण न करें। हाल ही में कुछ धार्मिक स्थानों पर भी ड्रेस कोड़ लागू किया गया है। पी फोर सेक्टर में बार्डर रोड्स सहकारी आवास समिति लिमिटेड हिमसागर अपार्टमेंट है।

    सोसाइटी में 200 से अधिक परिवार

    सोसाइटी में लगभग 200 से अधिक परिवार रहते हैं। गर्मी के समय सोसाइटी के लोग सुबह के साथ ही शाम को भी सोसाइटी में टहलते हैं। टहलने वाले कुछ कुछ लुंगी व नाइटी पहनकर टहलते हैं।

    आचरण और पहनावे पर दें ध्यान

    इस पर सोसाइटी के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिस पर सोसाइटी के सचिव की तरफ से एक आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि सोसाइटी के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसाइटी में विचरण करें तो आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें। जिससे आपके व्यवहार से किसी को आपत्ति न हो।

    बच्चे भी आपसे हैं सीखते

    सोसाइटी में रहने वाले बच्चे भी आपसे ही सीखते हैं। सभी से आग्रह किया है कि लुंगी व नाइटी घर का पहनावा है। इसे पहनकर विचरण न करें। सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि सोसाइटी के कुछ लोगों ने लुंगी व नाइटी पहनने वालों पर आपत्ति की थी।

    ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि परिसर में लुंगी व नाइटी पहनकर विचरण न करें। जबरन रोक नहीं लगाई गई है। यदि सोसाइटी के लोगों को इस पर आपत्ति है तो जारी की गई सूचना को वापस ले लेंगे।