Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: छात्रा के साथ बीच सड़क पर... उससे पहले दबाया लड़की का मुंह; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल गोलचक्कर के समीप रविवार रात दस बजे पैदल जा रही छात्रा का युवक ने पीछा कर छेड़छाड़ की। आरोपित ने छात्रा का मुंह दबाकर उसको जमीन पर गिरा लिया। आरोपित करीब 500 मीटर से छात्रा का पीछा कर रहा था। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ ने आरोपित को मौके पर दबोच लिया।

    By Praveen Singh Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 15 Jan 2024 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में बीटेक छात्रा के साथ छेड़छाड़।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल गोलचक्कर के समीप रविवार रात दस बजे पैदल जा रही छात्रा का युवक ने पीछा कर छेड़छाड़ की। आरोपित ने छात्रा का मुंह दबाकर उसको जमीन पर गिरा लिया। आरोपित करीब 500 मीटर से छात्रा का पीछा कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ ने आरोपित को मौके पर दबोच लिया। उसकी पिटाई की। आरोपित नशे में धुत मिला। घटना के बाद से छात्रा डरी हुई है।

    गोरखपुर की रहने वाली है लड़की

    मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली छात्रा नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। वह सेक्टर-एक में किराए पर रहती है। रविवार रात वह मार्केट से अपने कमरे की तरफ जा रही थी। जब वह रयान गोलचक्कर के समीप पहुंची तो आरोपित उसका पीछा करने लगा। शक होने पर छात्रा ने उससे पूछा कि पीछा क्यों कर रहे हो।

    छात्रा का मुंह दबाया और सड़क पर गिराया

    यह सुनते ही आरोपित ने छात्रा का मुंह दबाया और धक्का देकर उसको जमीन पर गिरा दिया। छात्रा घायल हो गई। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और छात्रा को बचाया।

    भीड़ ने आरोपित को पकड़ लिया, उसकी धुनाई कर दी। पकड़े गए आरोपित की पहचान संजीव अहिरवार के रूप में हुई है। वह श्रमिक है और वर्तमान में अल्फा एक सेक्टर में रह रहा था।

    छात्रा पैदल जा रही थी। उसके पीछे संजीव जा रहा था। छात्रा को लगा कि वह उसका पीछा कर रहा है। छात्रा के सवाल जवाब करने पर संजीव ने छात्रा को धक्का दे दिया। छात्रा सड़क पर गिर गई। -मुनेंद्र कुमार, बीटा दो कोतवाली प्रभारी