Greater Noida: जमीन की पैमाईश में हुआ बीस लाख का खेल, नायब तहसीलदार पर कार्रवाई; SDM की भूमिका भी संदिग्ध
दादरी तहसील के गांव जलपुरा में सरकारी जमीन पर पर कब्जे की शिकायत पर जांच हुई थी। जांच के बाद नायब तहसीलदार राम किशन ने गलत रिपोर्ट तैयार की थी। एक बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर विला बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी। (सांकेतिक तस्वीर)

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दादरी तहसील के गांव जलपुरा में सरकारी जमीन पर पर कब्जे की शिकायत पर जांच हुई थी। जांच के बाद नायब तहसीलदार राम किशन ने गलत रिपोर्ट तैयार की थी। एक बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर विला बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी।
साथ ही अन्य लोगों की भी गलत रिपोर्ट तैयार कर दी थी। डरा-धमका कर बिल्डर से 25 लाख रुपये की मांग की गई थी। लगभग बीस लाख रुपये वसूल भी लिए थे। साथ ही अन्य लोगों से भी पैसों की वसूली की जा रही थी। शासन स्तर पर मामले की शिकायत हुई थी।
जांच के बाद नायब तहसीलदार का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया था। एसडीएम की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने नायल तहसीलदार को भूलेख विभाग से कर दिया है अटैच। मामले की चल रही है। जांच के बाद अन्य अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।