Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: जमीन की पैमाईश में हुआ बीस लाख का खेल, नायब तहसीलदार पर कार्रवाई; SDM की भूमिका भी संदिग्ध

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 06:30 PM (IST)

    दादरी तहसील के गांव जलपुरा में सरकारी जमीन पर पर कब्जे की शिकायत पर जांच हुई थी। जांच के बाद नायब तहसीलदार राम किशन ने गलत रिपोर्ट तैयार की थी। एक बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर विला बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी। (सांकेतिक तस्वीर)

    Hero Image
    दादरी तहसील के गांव जलपुरा में सरकारी जमीन पर पर कब्जे की शिकायत पर जांच हुई थी।

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दादरी तहसील के गांव जलपुरा में सरकारी जमीन पर पर कब्जे की शिकायत पर जांच हुई थी। जांच के बाद नायब तहसीलदार राम किशन ने गलत रिपोर्ट तैयार की थी। एक बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर विला बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही अन्य लोगों की भी गलत रिपोर्ट तैयार कर दी थी। डरा-धमका कर बिल्डर से 25 लाख रुपये की मांग की गई थी। लगभग बीस लाख रुपये वसूल भी लिए थे। साथ ही अन्य लोगों से भी पैसों की वसूली की जा रही थी। शासन स्तर पर मामले की शिकायत हुई थी।

    जांच के बाद नायब तहसीलदार का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया था। एसडीएम की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने नायल तहसीलदार को भूलेख विभाग से कर दिया है अटैच। मामले की चल रही है। जांच के बाद अन्य अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई।