Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: ग्रेटर नोएडा वालों को झटका, अब चुकाना पड़ सकता है अधिक बिजली का बिल

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:12 PM (IST)

    NPCL ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को महंगा बिजली बिल का झटका लग सकता है। नोएडा पावर कंपनी ने नियामक छूट खत्म करने का प्रस्ताव दिया है जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अगर प्रस्ताव मंजूर हुआ तो बिजली बिल में 10% की छूट खत्म हो जाएगी। जून में इस पर जनसुनवाई होगी जिसका उपभोक्ता परिषद विरोध करेगा। उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ बढ़ सकता है।

    Hero Image
    उपभोक्ताओं पर बढ़ सकता है बिजली बिल का बोझ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। नोएडा पावर कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग को विनियामक छूट को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है।

    आयोग ने इसे स्वीकार कर लिया है। जून में इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई की जाएगी। अगर कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो बिजली बिल में मिलने वाले दस प्रतिशत छूट समाप्त हो जाएगी।

    NPCL ने विनियामक छूट को समाप्त या कम करने की उठाई मांग 

    ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभाेक्ताओं को पिछले करीब दो साल से विनियामक छूट के तौर पर बिजली बिल में दस प्रतिशत राशि माफ की जा रही है। लेकिन एनपीसीएल अब इसे आगे जारी नहीं रखना चाहता है। इसलिए प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए दिए गए प्रस्ताव के तहत एनपीसीएल ने विनियामक छूट को समाप्त या कम करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत बिजली बिल में छूट के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

    उपभोक्ताओं से वसूले गए थे करीब 1400 करोड़ रुपये 

    कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल में अधिक राशि वसूली थी। उपभोक्ताओं से करीब 1400 करोड़ रुपये अधिक वसूले गए थे। विनियामक छूट कंपनी की ओर से दी गई कोई रियायत नहीं है। बल्कि उपभोक्ताओं से वसूली की अतिरिक्त राशि की ही वापसी है।

    अभी भी कंपनी पर उपभोक्ताओं का करोड़ों रुपये बकाया है। इसके समाप्त होने तक छूट जारी रहने चाहिए। नियामक आयोग जून में जनसुनवाई करेगा। इस जनसुनवाई में विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से कंपनी द्वारा दिए गए प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया जाएगा।