Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Greater Noida Data Center: 60% प्रतिशत भारतीयों का डाटा नोएडा में रहेगा सुरक्षित, यहां जानिए सबकुछ

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 12:53 AM (IST)

    Greater Noida Data Center प्रदेश के सबसे बड़े योट्टा डाटा सेंटर पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को करेंगे। इस डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

    Hero Image
    60% प्रतिशत भारतीयों का डाटा ग्रेटर नोएडा में रहेगा सुरक्षित, CM योगी आज करेंगे लोकार्पण

    नोएडा, जागरण संवाददाता। प्रदेश के सबसे बड़े योट्टा डाटा सेंटर पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को करेंगे। इस डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। नालेज पार्क पांच में हीरानंदनी ग्रुप द्वारा बनाए गए योट्टा डाटा सेंटर से इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि के करोड़ों उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा बैंकिंग, व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा, पर्यटन व आधार आदि का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। अभी पर्याप्त डाटा सेंटर न होने से देशभर का तमाम डाटा विदेशों में सुरक्षित रखा जाता है। डाटा सेंटर में छह टावर बनने हैं। एक टावर का निर्माण पूरा हो चुका है।

    250 मेगावाट की जरूरत पूरी करेगा सेंटर

    पहले टावर की क्षमता 30 मेगावाट डाटा स्टोर करने की है। देश में डाटा सेंटरों की वर्तमान में कुल मांग 400 मेगावाट है। इसमें से 250 मेगावाट की जरूरत इसी सेंटर से पूरी हो जाएगी। इससे करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- CM Yogi in Noida: नोएडा आ रहे सीएम योगी, डाटा सेंटर का करेंगे लोकार्पण; 1600 करोड़ की परियोजनाएं भी सौपेंगे

    60 प्रतिशत भारतीयों का डाटा होगा सुरक्षित

    ग्रेटर नोएडा में बने डाटा सेंटर में 60 प्रतिशत भारतीयों का डाटा सुरक्षित रखा जा सकेगा। आइएनएस के मुताबिक इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया के लिए भी प्लेटफार्म उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा बैंकिंग, व्यापार आदि के डाटा को स्टोर किया जाएगा।

    ग्रेनो वेस्ट से अधिक बिजली की होगी खपत

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 88 सोसायटी, माल, औद्योगिक सेक्टर हैं, जहां नोएडा पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) की ओर बिजली आपूर्ति की जा रही है। यहां करीब 150 मेगावाट बिजली की खपत होती है। डाटा सेंटर को संचालित करने में 200 मेगावाट की खपत होगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi NCR Traffic Diversion: नोएडा आ रहीं राष्ट्रपति, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी