Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी के पास ट्रैफिक जाम की टेंशन होगी खत्म, प्राधिकरण ने बढ़ाया कदम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:02 AM (IST)

    ग्रेनो प्राधिकरण गौर सिटी के पास ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए सर्विस रोड को चौड़ा और मरम्मत करने की योजना बना रहा है। चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण जारी है और तिगड़ी गोलचक्कर के बीच सर्विस रोड को 5.50 मीटर से 10.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। पुलिया को भी चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है।

    Hero Image
    गौर चौक के पास से गुजरते वाहन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। चार मूर्ति चौक पर अंडरपास के निर्माण के साथ ही प्राधिकरण अब चार मूर्ति चौक के तिगड़ी गोलचक्कर के बीच सर्विस रोड को दुरुस्त करने पर काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण सर्विस रोड को चौड़ी करने के साथ ही मरम्मत भी कराएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग के वर्क सर्किल एक ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि चार मूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। इसे ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड को 5.50 मीटर के स्थान पर 10.50 मीटर चौड़ी किए जाने की योजना है।

    सर्विस रोड चौड़ी हो जाने से वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। वहीं, चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यह कार्य पूर्ण होने पर चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी। अंडरपास के निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है, जिससे गौर सिटी वन के पास स्थित सर्विस रोड पर बनी पुलिया संकरी होने के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है।

    इस पुलिया को भी जल्द ही चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान समय में यह पुलिया 5.50 मीटर चौड़ी है। इसे भी 10.50 मीटर चौड़ी करने का तैयारी है। पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

    वहीं, एसीईओ सुमित यादव ने हाल ही में गौर सिटी और उसके आसपास की क्षेत्र का दौरा किया था और मौजूदा सड़कों पर बने गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश दिए हैं। इस पर काम शुरू हो गया है और जल्द ही चार मूर्ति चौक से तिगड़ी गोलचक्कर के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड की रिसर्फेसिंग का कार्य कराए जाने की तैयारी है।

    टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इन कार्यों के होने से 60 मीटर और गौर सिटी वन व टू के बीच सर्विस रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वाहनों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।