Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: एओए को नहीं पालतू कुत्तों के मालिकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार, नोटिस जारी

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 01:15 PM (IST)

    Noida News ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए एटीएस पैराडीसो सोसायटी के अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पालतू कुत्तों के मालिकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार एओए के पास नहीं है।

    Hero Image
    Noida News: एओए को नहीं पालतू कुत्तों के मालिकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार, नोटिस जारी

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए एटीएस पैराडीसो सोसायटी के अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी प्रेमचंद ने एओए के पदाधिकारियों को पालतू कुत्तों के मालिकों पर अनावश्यक प्रतिबंध व जुर्माना न लगाने की हिदायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण स्तर से किया जा रहा पालिसी बनाने का काम

    जनस्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लोगों ने सोसायटी में रह रहे पालतू कुत्तों के मालिकों पर एओए द्वारा अनावश्यक प्रतिबंध व जुर्माना लगाने की शिकायत की थी। पत्र के जरिये एओए के पदाधिकारियों को बताया गया है कि पालतू कुत्तों को लेकर पालिसी बनाने का काम ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का है। प्राधिकरण स्तर से पालिसी बनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सभी आरडब्ल्यूए व एओए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआइ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

    Noida Dog Attack: गाजियाबाद के बाद नोएडा में कुत्ते का आतंक: लिफ्ट में डिलीवरी ब्वॉय को काटा; वीडियो वायरल

    कुत्ते पर डंडे से हमला, मामला दर्ज

    उधर, ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की गौर सिटी सोसायटी में एक व्यक्ति ने कुत्ते की डंडे से पिटाई कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। कुत्ते के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपित व्यक्ति ने भी कुत्ता मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

    शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले रजत गुबरेले का पालतू कुत्ता शुक्रवार रात पड़ोसी गौरव के घर पहुंच गया था। पड़ोसी ने कुत्ते के सिर पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। कुत्ते पर हमला करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पड़ोसी का कुत्ता उनके घर में घुस गया और हमलावर हो रहा था। इस कारण डंडे से हमला कर उन्होंने कुत्ते से अपना बचाव किया था।