ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, एसीईओ ने जारी किया आदेश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सहायक निदेशकों और प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नथोली सिंह को सहायक निदेशक उद्यान नरोत्तम सिंह को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल एक राम कुमार को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-पांच एवं उद्यान विभाग मनोज कुमार सचान को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल छह रोड परिवहन व्यवस्था एडवरटाइजिंग एंड पब्लिसिटी के साथ अर्बन सर्विस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहायक निदेशक और प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक नथोली सिंह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्राम विकास साफ-सफाई के स्थान पर अब सहायक निदेशक उद्यान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वह पहले भी इस पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। प्रबंधक सिविल नरोत्तम सिंह से प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल एक का चार्ज ले लिया गया। वह प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में वर्क सर्किल-तीन का ही काम देखेंगे।
सौंपी गई नई जिम्मेदारी
प्रबंधक सिविल राम कुमार को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-पांच एवं उद्यान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुमार सचान वर्क सर्किल छह, रोड परिवहन व्यवस्था, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिसिटी के साथ अर्बन सर्विस विभाग में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य भी देखेंगे।
प्रबंधक सिविल राकेश बाबू को प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक ई-निविदा सेल एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ प्रबंधक सिविल रतिक को वर्क सर्किल-पांच से हटाकर प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-एक व स्वास्थ्य विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीडीओ के विदाई समारोह में पत्रिका का हुआ विमोचन
गौतमबुद्ध नगर के विकास भवन के सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह का विदाई समारोह हुआ। इसमें जिला विकास अधिकारी शिवप्रताप प्रमेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शिवराज आदि उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्य करने के अनुभव को साझा किया व उनकी कार्यशैली और व्यवहार की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने विदाई समारोह में आद्या पत्रिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए। हमारे कार्य करने की शैली ही हमारा मार्ग प्रशस्त करती है।