Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, यीडा ने लॉन्च की 40 औद्योगिक भूखंड की योजना

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:24 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 26 मई से 40 औद्योगिक भूखंडों की योजना शुरू की है जिससे लगभग 400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इन भूखंडों ...और पढ़ें

    Hero Image
    800 करोड़ के निवेश और 10 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 40 औद्योगिक भूखंडों की योजना 26 मई से लांच कर दी गई है। स्कीम के ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इन 40 भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस से भी करीब 400 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन औद्योगिक भूखंडों का आवंटन आक्शन के जरिये होगा। इनका आवंटन होने से 800 करोड़ रुपये का निवेश होने और 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर औद्योगिक विभाग ने 40 भूखंडों की योजना लांच कर दी है। इस योजना के जरिए लगभग 40 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।

    प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ये 40 भूखंड ईकोटेक-11, उद्योग केंद्र एक्सटेंशन-एक ईकोटेक-तीन, ईकोटेक-छह, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन, ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन, उद्योग विहार एक्सटेंशन ईकोटेक-दो में स्थित हैं।

    ये भूखंड 627 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर तक हैं। सोमवार से ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और वेब पोर्टल पर ब्रोशर उपलब्ध हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में उभरा है।

    उद्यमियों की मांग व जरूरत को देखते हुए स्कीम लांच कर दी गई है। तय समयसीमा में प्लाट पर पजेशन दे दिए जाएंगे। इससे निवेश के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।