Noida Flat Buyers: नोएडा के 95 बिल्डरों पर होगा सख्त एक्शन, फ्लैट खरीदारों को मिलेगी राहत
Noida Flat Registry जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी ओसी-सीसी प्राप्त बिल्डरों द्वारा फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री न करने पर 95 बिल्डरों को डीएम के दरबार में पेश होना पड़ा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बिल्डरों को 31 मई तक बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री करने के सख्त निर्देश दिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी द्वारा एक वर्ष पूर्व ली गई बैठक में ओसी-सीसी प्राप्त कर चुके बिल्डरों को एक माह में रजिस्ट्री करने के निर्देश देने के बाद भी फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री न कराने वाले 95 बिल्डरों की बृहस्पतिवार को डीएम के दरबार में पेशी हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के बिल्डरों के साथ प्राधिकरणों के प्रतिनिधि, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (प्रथम) बीएस वर्मा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (द्वितीय) ब्रिजेश कुमार के साथ के साथ समस्त उप निबंधक भी मौजूद रहे।
बैठक में बिल्डरों की ओर से विहान ग्रींस, रतन बिल्डटेक प्रा.लि., यमुना बिल्डटेक (मिगसन) प्रा.लि., एसजेपी होटल्स एंड रिसोर्ट्स, महालक्ष्मी इन्फ्राहोम प्रा.लि., एजीसी रियल्टी प्रा.लि., एटीएस, देविका गोल्ड होम्स प्रा.लि., केवीआईआर टावर्स प्रा.लि., टेक्नोसिटी अपार्टमेंट, आईआईटीएल निंबस द एक्सप्रेस पार्क व्यूव, कैपिटल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स प्रा.लि.,रुद्रा बिल्डवेल इन्फ्रा प्रा.लि., अरिहंत इन्फ्रा रियल्टर्स प्रा.लि., महागुन माईवुड्स व अन्य बिल्डरों के प्रतिनिधि व अनिबंधित बिल्डर्स फ्लैट के आवंटियों ने भाग लिया।
जिन बिल्डरों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुए उनके विरुद्ध जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नौ मई तक ओसी सीसी प्राप्त व सब लीज डीड की अनुमति प्राप्त नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के बिल्डर प्रोजेक्ट्स के बकाया फ्लैट्स की रजिस्ट्री 31 मई तक करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा बहुमंजिला बिल्डर प्रोजेक्ट के प्रोमोटर बिल्डर को कड़ी चेतावनी देते हुए 15 दिन में बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराने पर भारतीय स्टांप अधिनियम व रेरा अधिनियम के प्रविधानों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के 30 बिल्डर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण के 65 बिल्डराें को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम व द्वितीय द्वारा बिल्डर्स को सूचना दिया गया कि तीनों प्राधिकरणों की ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण में इन फ्लैटों के निबंधन के लिए आवश्यकता अनुरूप कैंप का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।