Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो आंख ठीक थी कर डाली उसी की सर्जरी, 7 साल के मासूम पर भारी पड़ी डॉक्टरों की लापरवाही

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:15 PM (IST)

    Noida News ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां पर सात साल के बच्चे की बाईं आंख की जगह पर दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। डॉक्टर की लापरवाही पर भारी बवाल हुआ। सर्जरी के लिए 45000 रुपये जमा कराए थे। पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    Noida Crime: आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में रहने वाले सात साल के युधिष्ठिर नागर की बाईं आंख से पानी आने पर अस्पताल में उसकी दाईं आंख का आपरेशन करने का मामला सामने आया है।

    पिता ने ग्रेटर नोएडा के गामा प्रथम स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत की है।

    पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर दी जानकारी

    शिकायतकर्ता नितिन भाटी का कहना है कि एक सप्ताह पहले बेटे युधिष्ठिर की बाईं आंख से पानी आने लगा था। उन्होंने इलाज के लिए आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल के डॉक्टर से बेटे का चेकअप कराया था, जिसमें उन्हें बाईं आंख के अंदर प्लास्टिक नुमा धातु के होने की जानकारी दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइल फोटो

    दवाइयों से भी आराम नहीं लगने पर वह 11 नवंबर को बेटे को डॉक्टर के पास ले गए। अगले दिन उनसे आंख का ऑपरेशन करने के लिए 45000 रुपए जमा कराए।

    घटना के बाद पुलिस को दी मामले की जानकारी

    उसके बाद डॉक्टर की पत्नी ने बेटे का सफल ऑपरेशन होने की जानकारी दी। वह बेटे को लेकर घर पहुंचे तो पत्नी की बात सुनकर होश उड़ गए।

    पत्नी ने उनसे कहा कि डॉक्टर ने बाईं आंख की जगह दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया है। वह तुरंत बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से इसका विरोध किया। आरोप है कि डॉक्टर दंपती ने उनसे बदतमीजी की। उन्होंने मौके पर ही डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस (Noida Police) बुला ली।

     चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत उठाई कार्रवाई की मांग 

    इतना ही नहीं, आरोपित डॉक्टर दंपती ने पुलिस को उनके खिलाफ सीधे तौर पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिये चेताया। उसके बाद पीड़ित नितिन भाटी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

    इस मामले में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। वहीं, सीएमओ डा. सुनील कुमार का कहना है कि शिकायत का संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी।

    ऑटो और ई-रिक्शा के लिए 23 रास्ते तय

    नोएडा को जाम मुक्त बनाने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने शहर में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए 23 रास्ते तय कर दिए हैं। नोएडा हर दिन हजारों लोग अपने गंतव्य पर आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा की मदद लेते हैं। पुलिस के इस कदम से अब नौकरी करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र का दांत तोड़ा; 7 आरोपी गिरफ्तार