नोएडा एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का बेहतरीन मौका, आवासीय भूखंड की एक और योजना निकालेगा यीडा
Noida International Airport यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास लोगों को बसने का एक और मौका दिया है। मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 15 सी में आवासीय भूखंड योजना निकाली जाएगी। प्राधिकरण ने भूखंड योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। चालू वित्त वर्ष में भूखंड योजना आने से आवेदकों को मौजूदा दर पर भूखंड खरीदने का मौका मिलेगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।Residential Plots Scheme: यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक बार फिर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास लोगों को बसने का मौका देने जा रहा है। मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 15 सी में आवासीय भूखंड योजना निकाली जाएगी।
प्राधिकरण ने भूखंड योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। चालू वित्त वर्ष में भूखंड योजना आने से आवेदकों को मौजूदा दर पर भूखंड खरीदने का मौका मिलेगा।
803 आवासीय भूखंडों का आवंटन
यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में 803 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया है। आरपीएस 08 में 352 व आरपीएस 08 ए में 452 आवासीय भूखंडों का सेक्टर 16, 17, 18, 20, 22 डी व 24 ए में आवंटन किया गया है।
मास्टर प्लान 2021 में नियोजित आवासीय सेक्टरों में उपलब्ध लगभग सभी भूखंडों के आवंटन के बाद प्राधिकरण की लिए नई आवासीय भूखंड निकालने की चुनौती बढ़ गई थी।
ताकि लोगों को आवासीय जरूरत को पूरा करने के लिए भूखंड मिलने के साथ प्राधिकरण की झोली भी राजस्व से भरी जा सके। चालू वित्त वर्ष में आवासीय श्रेणी से ढाई हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
इस जरूरत को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 15 सी में आवासीय भूखंड योजना निकालने का निर्णय लिया है।
रेरा पंजीकरण होते ही भूखंड योजना कर दी जाएगी लॉन्च
प्राधिकरण के पास पहले ही इस सेक्टर की 180 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। मास्टर प्लान में शामिल करने से पहले इसका उपयोग हरित था, लेकिन मास्टर प्लान में शामिल होने के बाद इसका उपयोग आवासीय कर दिया है। इसके अतिरिक्त 80 हेक्टेयर जमीन सरकारी है।
इसके पुनर्ग्रहण का प्रस्ताव भी प्राधिकरण की ओर से मंडलायुक्त को भेजा गया है। मंडलायुक्त की स्वीकृति के बाद जमीन प्राधिकरण के नाम दर्ज कर उस पर भी भूखंड नियोजित किए जाएंगे।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि रेरा पंजीकरण होते ही भूखंड योजना लॉन्च कर दी जाएगी। इसी माह भूखंड योजना लांच होने की संभावना है।
मौजूदा दर पर भूखंड खरीदने का मिलेगा मौका
आवासीय श्रेणी के लिए प्राधिकरण की भूखंड दर 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर है। आगामी वित्त वर्ष में प्राधिकरण की संपत्ति दरों में वृद्धि होना तय है। चालू वित्त वर्ष में भूखंड योजना आने से लोगाें को मौजूदा दर पर भूखंड खरीदने का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।