Noida Metro Suicide: नोएडा में मेट्रो के आगे कूदकर युवती ने दी जान, युवक के साथ पहुंची थी गोल्फ कोर्स स्टेशन
Noida Metro Suicide नोएडा में एक युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना। मृतक युवती की पहचान सिम्मी के रूप में हुई जो राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ताजा अपडेट और नोएडा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जागरण के साथ बने रहें।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार को टहल रही बीए की छात्रा ने अचानक मेट्राे ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हादसे वाले ट्रैक पर करीब आधे घंटे मेट्रो सेवा बाधित रही। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
युवती के सुसाइड पर क्या बोली पुलिस?
मूलरूप से बिहार छपरा के शहदपुर ककडिया गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सिम्मी परिवार संग नोएडा के सलारपुर गांव में रहती थी। वह नोएडा के राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम की पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक उसका मंगलवार को कॉलेज में पेपर था। वह पेपर देने के बाद दोपहर करीब साढ़े 11 बजे गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। वहां से नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन गई। वहां से दूसरी मेट्रो पकड़कर फिर गोल्फ कोर्स स्टेशन आई थी।
घरवालों की डांट फटकार से नाराज थी छात्रा
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा स्वजन के डांट फटकार से नाराज थी। अपनी बात शेयर करने के लिए एक दोस्त को भी मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था। वह बेंच पर बैठा था। छात्रा प्लेटफार्म पर टहल रही थी। इसी बीच मेट्रो ट्रेन आने पर एकाएक कूद गई थी।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन की ओर से भी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शव हटने पर चली मेट्रो : हादसे के बाद ट्रैक पर मेट्रो सेवा बंद कर दी गई। शव उठाने के बाद फिर से सेवा शुरू हुई। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि काफी देर बाद मेट्रो सेवा शुरू हुई।
ब्लू लाइन पर देरी से चली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के ट्रैक पर होने के कारण ब्लू लाइन (लाइन - 3) पर सेवाओं में देरी हुई। इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य चल रही हैं।
Blue Line Update
Delay in services on the Blue Line (Line - 3) due to passenger on track at Golf Course metro station.
Normal service on all other lines.#DelhiMetro
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 6, 2025
इससे पहले, नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के गेट से चोरों ने युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। वारदात के समय पीड़ित मेट्रो परिसर में प्रवेश करने के लिए लाइन में लगा था। पीड़ित ने सेक्टर 58 थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस की जांच में मामला सेक्टर- 49 थाना क्षेत्र का होना आया है।
नोएडा के सर्फाबाद गांव में बृजेश तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। वह 17 अप्रैल की रात को नोएडा से दिल्ली जा रहे थे। वह करीब सवा आठ बजे सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पहुंचे। मेट्रो परिसर में जाने के लिए गेट पर लगी लाइन में लग गए। किसी शातिर चोर ने जेब से उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने अंदर जाने पर जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था।
उन्होंने आसपास मोबाइल को तलाश किया और लोगों से भी जानकारी की। एक व्यक्ति से मदद लेकर अपने नंबर पर कॉल की तो उनका मोबाइल फोन बंद आया। इससे मोबाइल चोरी होने का पता चला।
उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत की। फिर मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकायत को संबंधित थाने में ट्रांसफर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।