Gautam Buddha University: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का हिस्सा बनेगा जिम्स, मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ
Gautam Buddha University मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नोएडा दौरे के दौरान जीबीयू बैठक की। बैठक में जिम्स को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का हिस्सा बनाने पर चर्चा हुई। इससे जिम्स को विवि में उपलब्ध कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) जल्द गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ( Gautam Buddha University) का हिस्सा बनेगा। यह निर्णय गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय कुलाधिपति के साथ विश्वविद्यालय में हुई एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। इसका फायदा जिम्स व गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय दोनों को होगा। आर्थिक लाभ होने के साथ ही जिम्स को विवि में उपलब्ध लैब समेत अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति से रूबरू हुए सीएम योगी
गौतमबुद्ध नगर के भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में ही रात्रि प्रवास किया। उन्होंने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित अन्य लोगों संग विवि के संबंध में अहम बैठक की। कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार सिंहा ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति से रूबरू कराया।
एक ही परिसर में हैं विश्वविद्यालय व जिम्स
बताया कि विश्वविद्यालय की 56 एकड़ जमीन जिम्स को दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा क्यों न विश्वविद्यालय संग जिम्स को भी शामिल कर लिया जाए। विश्वविद्यालय व जिम्स एक ही परिसर में हैं। इससे दोनों को फायदा होगा। प्रो. रवींद्र सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बारे में उनकी चर्चा प्रमुख सचिव से हुई थी।
जिम्स को जीबीयू का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव भी जा चुका है। प्रोफेसर सिन्हा ने बताया कि दोनों संस्थानों के अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने को विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी को जिम्स संग जोड़ा जाएगा। संभावना है कि इस मुद्दे पर जल्द शासन स्तर से निर्णय होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के भवनों का विकास कराने, यूपी सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के वार्षिक बजट में जीबीयू कर्मियों के लिए अलग से वेतन अनुदान देने सहित अन्य मांग की।
टैबलेट वितरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हुई तेज
मुख्यमंत्री ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय को आर्थिक मदद दें। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आने का भरोसा दिया। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। उन्होंने विश्वविद्यालय को बुद्धिस्ट सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।