Ghaziabad: क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील वेलिंगटन सोसायटी के फ्लैट में सुबह-सुबह लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील सोसायटी में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फ्लैट में आग लग गई। जब तक आग की सूचना फ्लै ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील वेलिंगटन सोसायटी के एक टावर के फ्लैट संख्या 907 में सुबह आग लग गई। आग लगते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया।
इस दौरान सोसायटी में लगे अग्निशमन यंत्र भी कार्य नहीं कर रहे थे, जिस कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोसायटी में रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में आग लगने से धुआं उठा, जब तक जानकारी हुई आग फैल चुकी थी।
मामले की सूचना दमकल की टीम को दी गई। मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फ्लैट में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।