Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी, आरोपित गाजियाबाद से गिरफ्तार

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 08:03 PM (IST)

    वीडियो से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित व्यक्ति डॉ महेश शर्मा की छाती में चाकू घोपने की बात कर रहा है। आरोपित व्यक्ति ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला के बारे में भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है।

    Hero Image
    सांसद डॉ महेश शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है।

    नोएडा [रवि प्रकाश सिंह रैकवार]। गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी एक फेसबुक लाइव में मिली है। राहुल त्यागी के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर एक व्यक्ति लाइव आकर सांसद और ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी की रहने वाली पीड़ित महिला के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। एक मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में आरोपित व्यक्ति सांसद को गाली दे रहा है और छाती में चाकू मारने की धमकी भी दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो देखने के बाद सांसद समर्थकों में आक्रोश है और उन्होंने संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। वीडियो में युवक चाकू दिखा कर उसे सांसद के सीने के पार उतारने की धमकी दे रहा है। इससे पहले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का महिला से अभद्रता करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में भाजपा नेता को मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जिस महिला से श्रीकांत का विवाद हुआ था, उनके बारे में भी व्यक्ति अशोभनीय भाषा बोल रहा है।

    वहीं सांसद महेश शर्मा को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। वीडियो में व्यक्ति लोगों से वीडियो को साझा करने की अपील भी कर रहा है। इस पर कई लोगों ने टिप्पणी भी की है। आरोपित युवक गाजियाबाद का बताया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। कमिश्नरेट पुलिस की टीमें इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर साझा होने वाली पोस्ट और वीडियो पर निगरानी रख रही हैं।

    दूसरी तरफ त्यागी समाज की महापंचायत का सेक्टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी की महिलाओं ने विरोध किया। रविवार को सोसायटी के गेट, कामन एरिया पार्क, श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर, कामर्शियल एरिया व जिम के पास सोसायटी के लोगों ने त्यागी महापंचायत का विरोध करते हुए पोस्टर भी लगाए। इसमें उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं के अपमान, गाली-गलौज व अतिक्रमण के विरोध में एकजुटता का प्रदर्शन किया। सोसायटी की स्वाति अग्रवाल ने कहा कि महापंचायत असफल रही है।