Anil Dujana: इंदिरा गांधी को धमकी देने वाले कुख्यात डाकू के गांव का था अनिल दुजाना, ऐसे बन गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था। अनिल दुजाना उसी के गांव का रहने वाला था।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को बृहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दुजाना पर कुल 62 आपराधिक केस दर्ज थे जिसमें से 18 केवल हत्या के मामले हैं।
अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के दुजाना गांव का रहने वाला था। अनिल दुजाना से पहले भी उसका गांव एक खूंखार डाकू के नाम से कुख्यात था। यह वही डाकू था जिसने इंदिरा गांधी को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी।
सुंदर डाकू ने दी थी इंदिरा गांधी को जान से मारने की धमकी
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था।
उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी। इसी दुजाना गांव का है अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना।
2002 में पहली बार पुलिस रिकॉर्ड में आया
पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ।
सुंदर भाटी से दोस्ती कर रखा अपराध जगत में कदम
वर्ष 2000 से पूर्व अनिल दुजाना, सुन्दर भाटी के लिए अवैच सरिया का कारोबार का कार्य करता था तथा अवैध सरिया कारोबार से हुई कमाई का कुछ हिस्सा सुंदर भाटी को देता था। अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी के नाम का सहारा लेकर अपराध जगत में अपनी पहचान बनाई।
कुछ समय बाद जब दोनों में व्यापार को लेकर अनबन हुई तो दोनों अलग हो गए और दुजाना का झुकाव रणदीप भाटी की ओर हो गया। शुरुआत में अनिल दुजाना शौकिया तौर पर नरेश भाटी गैंग के साथ रहने लगा था और इसी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर धीरे-धीरे लूटपाट करना एवं व्यापारी वर्ग के लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करने लगा था।
अपराध में सक्रिय होने पर यह अपने साथियों के साथ सुपारी लेकर हत्या भी करने लगा था। इसी दौरान 28-03-2004 को सुन्दर भाटी ने स्वचालित हथियारों से हमला कर नरेश भाटी की हत्या कर दी थी। फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कोर्ट परिसर में की थी दुजाना ने सगाई
गैंगस्टर अनिल दुजाना ने फरवरी 2019 को सूरजपुर कोर्ट में बागपत की पूजा से सगाई की थी। वह फरवरी 2021 को जमानत पर बाहर आया और पूजा से शादी कर ली। यूपी पुलिस की जांच में आया था कि दुजाना की पत्नी पूजा के पिता लीलू का बागपत में राजकुमार से चालीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी गाजियाबाद के कुख्यात बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई से कर दी थी। पूजा के पिता ने अपनी बेटी के लिए खड़खड़ी से बड़े बदमाश अनिल दुजाना को ढूंढ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।