Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ग्रेनो के लाखों लोगों से जुड़ी खबर, नोएडा सेक्टर-71 से सीधा किसान चौक की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

    Noida Traffic New गौतमबुद्धनगर के यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि सेक्टर-71 से किसान चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को गोलचक्कर से पहले ही बायीं ओर मुड़कर सेक्टर-121 होम्स सोसायटी होकर एफएनजी मार्ग होते हुए जाना होगा।

    By MOHD BilalEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    Noida News:ग्रेनो के लाखों लोगों से जुड़ी खबर, नोएडा सेक्टर-71 से सीधा किसान चौक की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

    नोएडा, जागरण संवाददाता। पर्थला गोलचक्कर पर फ्लाईओवर के निर्माण को चलते यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। शुक्रवार से सेक्टर-71 से पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाले वाले वाहन चालकों को सेक्टर-121 स्थित होम्स सोसायटी से पहले बायीं ओर मुड़कर पर्थला गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोग भी प्रभावित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को सेक्टर-121 से पर्थला की ओर जाने वाले मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। रूट डायवर्जन से करीब 1.50 लाख लोगों को दिक्कत होगी। हालांकि, फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच की राह आसान हो जाएगी। वहीं दादरी छलेरा-सूरजपुर (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते सेक्टर-48-107 चौराहा पर शनिवार से रूट डायवर्जन लागू होगा।

    इस जगह पर एलिवेटेड रोड के लिए गार्डर रखा जाना है। इस मार्ग से करीब एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। डायवर्जन के बाद सेक्टर-71 अंडरपास से हाजीपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-51 मानव रचना स्कूल होते हुए सेक्टर-51 के सामने से जाना होगा। यहां से बाएं मुड़कर सीधे सेक्टर-49 चौराहा, वोड़ा महादेव मंदिर के सामने से जा सकेंगे।

    फेस-2 जाने वाले चालक सेक्टर-71 अंडरपास से सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति के सामने पहुंचकर उसके सामने वाले रास्ते से सूरजपुर जा सकेंगे। सेक्टर-100 या 107 की ओर से आकर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर आने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर की ओर जाना होगा।

    कोरिडोर निर्माण कार्य से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    130 मीटर रोड पर प्रचलित रेलवे कारिडोर निर्माण कार्य से शुक्रवार से शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाले यातायात का डायवर्जन रहेगा। 

    शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाला यातायात शिवालिक होम्स सोसायटी के पीछे बने मार्ग से 130 मीटर रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। 130 मीटर रोड पर तिलपता गोलचक्कर व साकीपुर के मध्य सिंगल मार्ग से दोनों ओर यातायात अपने गंतव्य को जा सकेगा। असुविधा से बचने हेतु कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।