आज से 10 अगस्त तक यूपी रोडवेज में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा, सड़कों पर दिन-रात चलेंगी बसें
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। ग्रेटर नोएडा डिपो ने 117 बसों के साथ 18 रूटों पर संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। रक्षाबंधन पर्व के मौके पर प्रदेश सरकार शनिवार सुबह छह बजे से 10 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए यात्रा निश्शुल्क कर दी है।
इसके लिए ग्रेटर नोएडा डिपो की ओर से पहले से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और अधिकारी स्टैंड पर पहुंचकर यात्रियों को बसों पर बैठाकर सफर के लिए रवाना कर रहे हैं। इससे यात्रियों को भीड़ के चलते किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ग्रेटर नोएडा डिपो से 117 बसों की 18 रूटों पर संचालन होता है। इन रूटों पर चलने वाली यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने पहले से सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली थी।
पिछली साल की तहत इस बार भी रोडवेज ने अधिक यात्रियों वाले रूटों पर फेरे बढ़ाने की तैयारी के साथ रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। जो चालक और परिचालक छुट्टी पर थे, उनको ड्यूटी पर बुला लिया गया है।
जिन स्टैंडों पर यात्रियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है रोडवेज के अधिकारी तैनात रखे गए हैं। जिन स्थान के लिए अधिक यात्री मिलेंगे। वहां के लिए तुरंत बस लगाई जा रही है।
महिलाओं को 8 अगस्त से 10 अगस्त तक यात्रा निशुल्क रहेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है। अगर कहीं शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार शर्मा एआरएम ग्रेटर नोएडा डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।