Noida Crime: सावधान! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करीब 10 करोड़ रुपये ऐंठे, ठगों ने ऐसे बुना जाल
नोएडा से साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर साइबर अपराधियों ने ऐप डाउनलोड कराकर फर्जी मुनाफा दिखाया। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 9.9 करोड़ रुपये की ठगी हुई। झांसे में आकर आईडीएफसी बैंक से 13 बार में धनराशि निकाल कर निवेश की। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

गौरव भारद्वाज, नोएडा। शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देेकर साइबर अपराधियों ने सेक्टर-40 के एक व्यक्ति से 9.9 करोड़ रुपये ठग लिए। पहले वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा और फिर एप डाउनलोड कराकर शेयर ट्रेडिंग में फर्जी मुनाफा दिखाकर ठगी की। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-40 बी ब्लाक के रजत बोथरा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 28 अप्रैल को उन्हें वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग के मुनाफे के बारे में बताया जाता था। ग्रुप के एक सदस्य ने शेयर ट्रेडिंग से उसे हुए लाभ के बारे में जानकारी दी और एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक किया तो निर्देशों का पालन करने पर एक ऐप डाउनलोड हो गया।
उस ऐप में बैंक खातों की जानकारी भी साझा की गई। आरोपितों ने झांसे में ले लिया। पीड़ित ने अपने आईडीएफसी बैंक के खाते से 9.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह धनराशि कुल 13 बार में ट्रांसफर की। पीड़ित ने जब रुपये निकालने की कोशिश की तो वह निकाल नहीं पाए।
एप्लीकेशन ने रुपये निकालने की अनुमति नहीं दी। तभी उन्हें संदेह हुआ कि ये लोग साइबर अपराधी हैं। फर्जी वेबसाइट लिंक और एप्लीकेशन तैयार कराकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है।
पीड़ित ने 29 मई को एनसीआरपी पोर्टल पर घटना की शिकायत दर्ज कराई। साइबर अपराध थाना प्रभारी उमेश कुमार नैथानी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ना तय, ईडी ने नोएडा पुलिस से किया संपर्क; केस की मांगी रिपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।