Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Chalan ALERT: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, 5000 रुपये का कटेगा चालान

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 01:19 PM (IST)

    Noida Traffic Chalan ALERT एआरटीओ कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चल रहे वाहनों के एक अक्टूबर से फिटनेस रोक दी गई है। वहीं परिवहन विभाग की ओर से भी ऐसे वाहनों के चालान से पहले सूची तैयार की जा रही है।

    Hero Image
    बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी

    नोएडा, जागरण संवाददाता। एआरटीओ कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चल रहे वाहनों के एक अक्टूबर से फिटनेस रोक दी गई है। वहीं परिवहन विभाग की ओर से भी ऐसे वाहनों के चालान से पहले सूची तैयार की जा रही है। जल्द चालान की कार्रवाई भी शुरू हो सकती है। एआरटीओ (प्रशासन) एके पांडेय ने बताया कि अभी तक कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रसीद से फिटनेस हो रही थी, लेकिन अब बिना इस नंबर प्लेट के फिटनेस नहीं होगी। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। जल्द ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना शुरू करने से पहले वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन कई स्थानों पर वाहन चालकों को फूल देकर नंबर प्लेट लगवाने के लिए कहा गया। लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन कर नंबर प्लेट लगवा लें, ताकि चालान शुरू होने पर उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मोटर यान अधिनियम (1988) की धारा 162 का उल्लंघन है। प्रवर्तन की कार्रवाई में पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

    वहीं गाड़ी मालिक ने नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है तो उसकी रसीद दिखाने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। एप पर पांच हजार रुपये चालान राशि अपडेट होने तक लोगों अपने वाहन में नंबर प्लेट लगवा लें। सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों पर शिकंजा कसेगा। व्यावसायिक वाहनों में ई-रिक्शा, आटो-टेम्पो, सिटी बस-रोडवेज समेत ट्रक, डीसीएम समेत अन्य भारी वाहन शामिल हैं। एआरटीओ में ऐसे डेढ़ लाख के करीब वाहन पंजीकृत हैं। अभी जिले में साढ़े सात लाख से अधिक पंजीकृत वाहन है। जिले में 3 लाख 41 हजार 696 वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुकी है। बाकी वाहनों पर प्लेट नहीं लगी है।

    जिले में विभिन्न श्रेणी के पंजीकृत वाहनों की संख्या

    • दोपहिया-470937
    • चारपहिया (निजी)-223890
    • दोपहिया वाहन व्यवसायिक-2143
    • यात्रा वाहन (टैक्सी)-13373
    • माल वाहन- 19538
    • आटो रिक्शा-17812
    • ई-रिक्शा-5946
    • बस-4093
    • एंबुलेंस-532
    • ट्रैक्टर (कृषि)-7459
    • अन्य- 2289
    • कुल योग- 768012