Noida News: लाजिक्स ब्लासम काउंटी में 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे 5 लोग
सुबह का वक्त होने से लिफ्ट नहीं चलने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चे व बुजुर्गों को सीढ़ी से चढ़ना-उतना पड़ा। सोसायटी के रहने व ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-137 स्थित लाजिक्स ब्लासम काउंटी सोसायटी के ई-टावर में बुधवार को लिफ्ट अटक गई। इसमें पांच लोग 20 मिनट तक फंसे रहे। टेक्नीशियन नहीं होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। बाद में मेंटीनेंस टीम ने सीढ़ी लगाकर लोगों को बाहर निकाला।
सुबह आठ बजे के करीब सोसायटी के 14वें व 15वें फ्लोर के बीच लिफ्ट फंस गई थी। लोग मदद के लिए चिल्लाते रहें, लेकिन मदद नहीं मिली। सुबह का वक्त होने से लिफ्ट नहीं चलने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चे व बुजुर्गों को सीढ़ी से चढ़ना-उतना पड़ा।
सोसायटी के रहने वाले अवतार सिंह ने बताया कि सोसायटी में काफी देर तक लिफ्ट बंद रही। लोग लिफ्ट में चढ़ने से बच्चे। उनका बेटा स्कूल से लौटने के बाद 16वीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया। सोसायटी में रहने वाले नरेश शर्मा ने बताया कि सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की दिक्कत बनी रहती है। शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।