नोएडा को जल्द मिलेंगी 5 और मिनी बसें, 10 रूटों पर सफर कर सकेंगे लोग
नोएडा को जल्द ही पांच और मिनी बसें मिलने वाली हैं जिसके लिए चालकों का दल कानपुर भेजा गया है। पहले पांच बसें मिल चुकी हैं। इन 42 सीटों वाली बसों के आने से शहर और ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी सुधरेगी। कुल 10 रूटों पर इनका संचालन होगा जिससे सार्वजनिक परिवहन बेहतर होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पांच मिनी बसों को लाने के लिए नोएडा से चालकों का दल कानपुर भेजा गया है।
बता दें नोएडा को कुल 10 मिनी बसें मिलनी थी, इनमें से अभी तक परिवहन निगम को पांच मिनी बसें मिल चुकी हैं। वहीं पांच अन्य बसों को लाने के लिए बुधवार को चालक दल भेज दिया गया है।
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पांच मिनी बसें आने के बाद उनके परमिट लेने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा बुधवार को चालक दल भेजा गया है जो आज कानपुर पहुंच जाएगा।
संभवत: अगले तीन दिनों में पांच अन्य मिनी बसें भी नोएडा डिपो पहुंच जाएंगी। बता दें इन बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद सिर्फ शहर ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहर से जोड़ा जा सकेगा। सार्वजनिक परिवहन की सुविधा लास्ट माइल तक होने से उनका आर्थिक और सामाजिक विकास भी हो सकेगा।
अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग निजी वाहनों या महंगे महंगे कैब वाहनों के भरोसे ही थे। इसके चलते सीधा उनकी जेब पर असर पड़ता था। इन 42 सीट वाली मिनी बसों के जरिए शहर की कनेक्टविटी को नई धार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कुल 10 रूटों पर इनका संचालन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।